10 से 15 लाख लोगों को गांवों में ही मिलेगा रोजगार, सरकार बना रही योजना

अवनीश अवस्थी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर गांव में काम शुरू करने का निर्देश है.

अवनीश अवस्थी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर गांव में काम शुरू करने का निर्देश है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Labor

10 से 15 लाख लोगों को गांवों में ही मिलेगा रोजगार, सरकार बना रही योजना( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना लॉकडाउन के बाद आने वाले हालातों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार रणनीति तैयार कर रही है. सरकार की ओर से गांवों में ही 10 से 15 लाख लोगों को रोजगार देने की योजना बनाई जा रही है. उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) गृह एवं सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि अभी राज्य की 18823 ग्राम पंचायतों में 44478 परियोजना में 423231 लाख श्रमिक काम कर रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना- नोटबंदी की तरह बिना योजना के लॉकडाउन हुआ, ये भी होगा नुकसान

अवनीश अवस्थी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर गांव में काम शुरू करने का निर्देश है. सिंचाई विभाग की 63 परियोजनाओं में 140 करोड़ का काम हो रहा है. पीडब्ल्यूडी विभाग में भी 11 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि आईटी डिपार्टमेंट की ओर से सभी ग्रामीण क्षेत्रों में 30123 सर्विस सेंटर खोले गए हैं. अवस्थी ने बताया कि 10 हजार से ज्यादा मजदूर उत्तर प्रदेश के तीनों एक्सप्रेस वे के निर्माण में कार्य कर रहे हैं.

अवनीश अवस्थी ने कहा कि लघु सिंचाई विभाग को भी आदेश है कि छोटे तालाब और चेकडैम भी वर्षा से पहले दुरुस्त कर लिए जाएं. उन्होंने कहा कि क्वांरटीन टाइम पूरा कर चुके मजदूरों को वापस लाया जाएगा. 2024 मजदूर हरियाणा से वापस लाए जा रहे हैं. हरियाणा से लाए जा रहे मजदूरों को भी क्वारंटीन किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि ये पहला वर्ष है जब गन्ना कटाई में कहीं कमी नहीं आई है. गेहूं की कटाई में भी कमी नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार ने रोके कर्मचारियों के भत्ते, DA पर जून 2021 तक लगाई रोक

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अवनीश अवस्थी ने कहा कि अभी तक 1778 टोटल केस सामने आ चुके हैं. फिलहाल 1504 एक्टिव केस है, जबकि 248 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना वायरस से 26 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट की योजना बहुत महत्वपूर्ण है और यह कारगर साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि अब 90 से 95 फीसदी मामले हॉट स्पॉट से ही आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे हॉटस्पॉट मॉडल को पूरी दुनिया मे फॉलो किया जा रहा है.

यह वीडियो देखें: 

Yogi Adityanath Uttar Pradesh Corona Lockdown
Advertisment