Advertisment

बजाज की चीनी मिलों पर किसानों का 10 हजार करोड़ बकाया, डर तो लगेगा ही, BJP सांसद बोले

सांसद अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teny) ने लोकसभा (Lok Sabha) में बजाज ग्रुप की चीनी मिलों पर 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया होने की बात कहते हुए कहा कि 'जब कार्रवाई होगी तो डर लगना तो स्वाभाविक है.'

author-image
Sunil Mishra
New Update
बजाज की चीनी मिलों पर किसानों का 10 हजार करोड़ बकाया, डर तो लगेगा ही, BJP सांसद बोले

'बजाज की चीनी मिलों पर किसानों का 10 हजार करोड़ बकाया, डर तो लगेगा ही'( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुंबई (Mumbai) में बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के सामने उद्योगपति राहुल बजाज (Rahul Bajaj) ने सरकार की आलोचना करते हुए डरने की बात कही तो देश में बहस छिड़ गई थी. इस बहाने विपक्ष भी मोदी सरकार (Modi Sarkar) पर हमलावर हो गया. अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) से सांसद अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teny) ने लोकसभा (Lok Sabha) में बजाज ग्रुप की चीनी मिलों पर 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया होने की बात कहते हुए कहा कि 'जब कार्रवाई होगी तो डर लगना तो स्वाभाविक है.' भाजपा सांसद का यह बयान अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें : केजरीवाल सरकार ने अचानक खर्च किए हजार करोड़, कैग ने उठाए सवाल

दो दिसंबर को लोकसभा में कराधान विधि संशोधन विधेयक पर बहस के दौरान जब विपक्षी सांसदों ने राहुल बजाज के डर लगने वाले बयान का जिक्र किया तो लखीमपुर खीरी के भाजपा सांसद ने चीनी मिलों का मुद्दा उठा दिया. अजय मिश्रा ने कहा, "लखीमपुर खीरी मेरा लोकसभा क्षेत्र है, गन्ना उत्पादन का यह बड़ा क्षेत्र है. दस बड़ी चीनी मिले हैं, जिसमें तीन चीनी मिलें राहुल बजाज की हैं. बजाज की तीन चीनी मिलों पर दो साल में दस हजार करोड़ रुपये का किसानों का बकाया है."

जब विपक्षी सांसदों ने चीनी मिल से जुड़े दावे पर सवाल उठाए तो सांसद अजय मिश्रा ने कहा, " लखीमपुर खीरी से ही मैं सांसद हूं और मैं आपसे ज्यादा जानता हूं. राहुल बजाज का बेटा हर तीन महीने में वहां आता है. राहुल बजाज का बेटा ही चीनी मिलों का मालिक है."

यह भी पढ़ें : मोबाइल टैरिफ बढ़ने के बावजूद वोडाफोन-आइडिया और Airtel से सस्ते हैं Jio के प्लान, जानें कैसे

भाजपा सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के बकाए को लेकर निश्चित रूप से जिस तरह से सरकार सक्रिय है, मुख्यमंत्री कार्रवाई कर रहे हैं, उससे भयभीत होना स्वाभाविक है. जो गलत काम से जुड़े हैं, उन्हें डरना चाहिए.

बता दें कि बजाज ग्रुप की चीनी मिलों के चेयरमैन कुशाग्र बजाज बताए जाते हैं. कुशाग्र बजाज, राहुल बजाज के छोटे भाई के बेटे हैं. हालांकि भाजपा सांसद का कहना है कि राहुल बजाज का लड़का ही चीनी मिलों का मालिक है.

Source : आईएएनएस

Bajaj lakhimpur-kheri Sugar Mill Bajaj Sugar Mill Rahul Banaj Ajay Mishra Teny
Advertisment
Advertisment
Advertisment