कानपुर में एक दिल दहला देना वाली वारदात सामने आई है. जहां नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपियों ने पीड़िता की मां को पीट-पीट कर मार डाला. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना में 5 आरोपियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की उम्र 40 वर्ष थी.
नाबालिग से छेड़छाड़ की वारदास साल 2018 की है. पुलिस ने FIR दर्ज करने के बाद आबिद, मिंटू, महबूब, चांद बाबू, जमील और फिरोज को गिरफ्तार किया था. हाल ही में आरोपी जमानत पर छूटकर आए थे. पुलिस के मुताबिक जमानत पर रिहा होने के बाद गुरुवार को आरोपी पीड़िता के घर में घुसे और धमकाते हुए केस वापस लेने को कहा. इस मामले में पीड़िता की मां मुख्य गवाह थी.
आरोपियों ने पीड़िता की मां को बुरी तरह पीटा. बुरी तरह से घायल पीड़िता की मां और एक अन्य महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पीड़िता की मां की इलाज के दौरान मौत हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला जमीन पर गिरी हुई दिख रही है. कुछ लोग उसे बुरी तरह पीट रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है.
Source : News Nation Bureau