रायबरेली में बरसे पीएम मोदी, कहा- रक्षा सौदों में कांग्रेस का इतिहास मामा और अंकल वाला

साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी आज पहली बार कांग्रेस और सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली पहुंचे जहां एक तरफ तो उन्होंने उस क्षेत्र को 1100 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात दी तो वहीं दूसरी तरफ रायबरेली के पिछड़पन के लिेए कांग्रेस को जमकर खरी खोटी सुनाई

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
रायबरेली में बरसे पीएम मोदी, कहा- रक्षा सौदों में कांग्रेस का इतिहास मामा और अंकल वाला

साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी आज पहली बार कांग्रेस और सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली पहुंचे जहां एक तरफ तो उन्होंने उस क्षेत्र को 1100 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात दी तो वहीं दूसरी तरफ रायबरेली के पिछड़ेपन के लिेए कांग्रेस को जमकर खरी खोटी सुनाई. बीते पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में उठाए गए अमह मुद्दों पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए खुलकर कांग्रेस पर हमला बोला, सेना की बात हो या फिर राफेल डील की या फिर किसानों और बेरोजगारी की सब पर पीएम मोदी कांग्रेस के हमलों का जवाब देते नजर आए और बोफोर्स घोटाले को लेकर कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला. यहां पढ़िए पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

Advertisment

1. जब पहले की सरकार ने यहां पर रेल कोच फैक्ट्री का निर्माण तय किया था, तो ये तय हुआ था कि 5000 कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी. लेकिन स्वीकृति के बाद इसमें आधे पदों पर नियुक्ति हुई. इतना ही नहीं, 2014 में हमने ये भी देखा कि यहां की कोच फैक्ट्री में एक भी नई नियुक्ति नहीं हुई थी: PM मोदी

2. अब आज की स्थिति ये है कि लगभग 2 हजार नए कर्मचारियों को हमारी सरकार ने नियुक्त किया है. आज मुझे ये कहते हुए गौरव का एहसास हो रहा है कि आने वाले समय में रायबरेली, रेल कोच निर्माण के मामले में एक ग्लोबल हब बनने वाला है: PM मोदी

3. मोदी को उन्हें (कांग्रेस) गाली देनी है, मैं जानता हूं. मोदी पर वो किसी भी तरह एक दाग लगा देना चाहते हैं, ये भी जानता हूं. लेकिन जानना चाहता हूं कि इसके लिए देश को ताक पर क्यों रख दिया गया है? क्यों देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है? : पीएम मोदी

4. रामचरित मानस में एक चौपाई है. गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखा है कि भगवान राम किसी का व्यक्तित्व समझाते हुए कहते हैं झूठई लेना, झूठई देना, झूठई भोजन, झूठ चबेना”. यानि कुछ लोग झूठ ही स्वीकार करते हैं, झूठ ही दूसरो को देते हैं, झूठ का ही भोजन करते हैं और झूठ ही चबाते हैं: पीएम

5. सच को ऋंगार की जरूरत नहीं होती और झूठ चाहे जितना भी बोला जाए, उसमें जान नहीं होती। लेकिन हमारे यहां ये भी कहा गया है- 'जयेत् सत्येन चानृतम्' यानि झूठ बोलने की प्रवृत्ति पर सत्यवादिता से ही विजय प्राप्त होती है : पीएम मोदी

6. करगिल युद्ध के बाद हमारी वायुसेना ने आधुनिक विमानों की जरूरत बताई थी. अटल जी की सरकार के बाद कांग्रेस ने 10 साल देश पर राज किया, लेकिन वायुसेना को मजबूत नहीं होने दिया. आखिर क्यों? किसके दबाव में: पीएम मोदी

7. रक्षा सौदों के मामले में कांग्रेस का इतिहास बोफोर्स घोटाले वाले क्वात्राकी मामा का रहा है. हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को पकड़कर कुछ दिन पहले ही भारत लाया गया है. सभी ने ये देखा है कि कैसे इस आरोपी के बचाने के लिए कांग्रेस ने अपना वकील अदालत में भेज दिया: पीएम मोदी

8. 2009 में भारतीय सेना ने 1 लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग की थी. 2009 से लेकर 2014 तक पाँच साल बीत गए, लेकिन सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं खरीदी गई : पीएम मोदी
9. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अगर मैं पिछले 2 वर्ष का आंकड़ा दूं, तो किसानों से प्रीमियम के रूप में 8 हजार करोड़ रुपए लिए गए. लेकिन आपदा के बाद, फसल खराब होने के बाद, उन्हें 33 हजार करोड़ रुपए की मदद की गई. यानि जितना किसानों से लिया, उससे 4 गुना से ज्यादा वापस किया गया: PM मोदी

10. अभी 2-3 दिन पहले ही अखबारों में आया है कि कर्नाटक में 6 महीने में एक हजार से भी कम किसानों का कर्जा माफ हुआ है. सैकड़ों किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट निकल रहा है. कांग्रेस पूरी ताकत लगा रही है कि ये सच्चाई दब जाए, छिप जाए, देश के किसानों के सामने न आए: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आज अपने दौरे के दौरान रायबरेली को 1100 करोड़ रु की परियोजनाओं की सौगात दी. मोदी ने वहां 558 करोंड़ रुपये बजट के आधुनिक रेल कोच कारखाने और 558 करोड़ रुपये के रायबरेली बांदा हाईवे का भी लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने रेल कोच फैक्ट्री में मेट्रो और बुलेट ट्रेन कोच बनाने का भी ऐलान किया है.

Source : News Nation Bureau

pm modi in Raebareli Raebareli Sonia Gandhi
      
Advertisment