दिल्ली के निजामुद्दीन में पिछले महीने धार्मिक आयोजन के संबंध में साहिबाबाद पुलिस ने 10 इंडोनेशियाई नागरिकों को हिरासत में लिया है और उन्हें एक अस्थायी पृथक वार्ड में रखा है. ये सभी यहां के शहीद नगर कॉलोनी में ठहरे थे. पुलिस ने शनिवार को बताया कि विदेशी नागरिकों में पांच महिलाएं हैं. ये सभी शहीद नगर कॉलोनी के ब्लॉक डी में एक मकान, एक मदरसा और एक मस्जिद में ठहरे थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने बताया कि ये सभी तबलीगी जमात में शिरकत करने के लिए दिल्ली आए थे. उन्होंने बताया कि इंडोनेशियाई नागरिकों और पांच स्थानीय नागरिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस फैलने को मजहबी रंग देने वालों को कोई कानून नहीं बचा पाएगा- सीएम उद्धव ठाकरे
रिपोर्ट आने तक उन्हें पृथक वास में रखा जाएगा
स्थानीय नागरिकों में मकान मालिक एवं मदरसा, मस्जिद के प्रबंधक भी शामिल हैं . एसएसपी ने बताया कि विदेशी नागरिकों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने की स्थिति में शहीद नगर इलाके की घेराबंदी कर दी जाएगी. फिलहाल, रिपोर्ट आने तक उन्हें पृथक वास में रखा जाएगा. वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. प्रदेश में अब तक संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 234 तक पहुंच गई है. सबसे ज्यादा 58 संक्रमित गौतमबुद्ध नगर में और 44 आगरा में पाए गए हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में अब तक 234 मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में 58, आगरा में 44, मेरठ में 25, गजियाबाद में 14, सहारनपुर में 13, कानपुर में 7, शामली और महराजगंज में 6-6, बरेली में भी 6 संक्रमित पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- भारत ने पाकिस्तान को दिया लाखों डालर का झटका, अब ICC के दरवाजे पहुंचा PCB
94 मामले तबलीगी जमात के लोगों से जुड़े हुए हैं
अब तक प्रदेश के कुल 28 जनपद इस संक्रमण से प्रभावित हो गए हैं. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अब तक 234 मामले सामने आए हैं. 94 मामले तबलीगी जमात के लोगों से जुड़े हुए हैं. अब तक प्रदेश के कुल 28 जनपद इस संक्रमण से प्रभावित हो गए हैं. विदेशों से आए 57 हजार 963 लोग निगरानी में हैं. इनमें से 41 हजार 506 लोग अपना 28 दिन की निगरानी का समय पूरा कर चुके हैं. इसके साथ ही 'फैसिलिटी क्वारंटाइन' में लोगों की संख्या दिनोदिन बढ़ रही है, क्योंकि सर्विलांस के बाद कंटेनमेंट की बहुत ही आक्रामक रणनीति स्ट्रैटजी अपनाई जा रही है.