यूपी STF से मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश घायल

यूपीएसटीएफ की मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश उत्तर प्रदेश के घुमंतू बावरिया गिरोह का है. इस बदमाश के पकड़े जाने को बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है.

यूपीएसटीएफ की मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश उत्तर प्रदेश के घुमंतू बावरिया गिरोह का है. इस बदमाश के पकड़े जाने को बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
यूपी STF से मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश घायल

मुठभेड़ में घायल बदमाश।

यूपीएसटीएफ की मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश उत्तर प्रदेश के घुमंतू बावरिया गिरोह का है. इस बदमाश के पकड़े जाने को बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. गौतमबुद्धनगर नगर की टीम ने गौतमबुद्धनगर के थाना सूरजपुर के अंतर्गत मुठभेड़ में 1 लाख के इनामी बदमाश बावरिया बिजवा को गोली मारकर घायल कर दिया.

Advertisment

बदमाश का पूरा नाम विजय सिंह बवारिया पुत्र कोकपाल निवासी बालूखेड़ा थाना अक्राबाद जिला अलीगढ़ बताया जा रहा है. पुलिस टीम ने घायल हुए अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. मौके पर पुलिस को बदमाश से 1 तमंचा और 315 बोर की कारतूस, एक मोटरसायकिल मिली है. बावरिया गिरोह ने 2017 में गोंडा जनपद में सनसनीखेज बैंक डकैती की थी. इस डकैती में बैंक के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बैंक से 50 लाख से ज्यादा का कैश लूटा गया था.

Source : News Nation Bureau

encounter noida news aligarh news STF UP STF bank robbery Bank robbery News Bijwa Gang STF News
      
Advertisment