CM योगी बोले- कोई भी भूखा नहीं रहेगा, जरुरी वस्तुओं को उपलब्ध करवाना सरकार की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन लोगों को क्वारंटाइन में रखा जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन लोगों को क्वारंटाइन में रखा जाए.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Yogi Adityanath

yogi adityanath( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस से पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है. जिसके चलते पूरा देश लॉकडाउन है. इसके बावजूद मजदूर पलायन करने को मजबूर हैं. इनका पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. देश के अलग-अलग राज्यों से लोग अपने-अपने घरों को पैदल ही निकल रहे हैं. इस दौरान पिछले 3 दिनों में 1 लाख लोग उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन लोगों को क्वारंटाइन में रखा जाए.

Advertisment

मुख्यमंत्री ने कहा है कि पिछले 3 दिनों में 1 लाख लोग देश के अलग-अलग राज्यों से प्रदेश में पहुंचे हैं. इन सभी लोगों के नाम, पता और मोबाइल नंबर जिलाधिकारियों को मुहैया कराए गए हैं और उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है. मुख्यमंत्री ने इन सभी लोगों को क्वारंटाइन में रखने और उन्हें खाने के साथ ही अन्य जरुरी वस्तुओं को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कोरोना के संकट से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. जिसके चलते कोई भी भूखा ना रहे. बस्ती में अनाज बैंक की कल नींव रखी गई है. जिससे कोई भूखा सोने पर मजबूर ना हो. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को और मजबूत करने का भी निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने महानगर के कल्याण मंडप में बने कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने एक बार फिर लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस को हारने के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करना जरूरी है.

Source : News Nation Bureau

CM Yogi Uttar Pradesh corona-virus corona Cm Yogi Adithyanath
      
Advertisment