UP Accident: सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा, 53 सवारियों से भरी बस नदी में गिरी, तीन की मौत

UP Accident: यूपी के सिद्धार्थनगर में भयानक हादसा सामने आया है. पुल से पलटकर शारदा नदी में गिरी बस, हादसे में तीन लोगों की मौत, सात लोग गंभीर रूप से घायल 

author-image
Mohit Saxena
New Update
accident in up near siddharthnagar

up accident

Siddharthnagar News: यूपी के सिद्धार्थनगर में भयानक हादसा सामने आया है. यहां पर 53 सवारियों से भरी बस अचानक पुल से पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में यह बड़ा हादसा हुआ है.  

Advertisment

50 से ज्यादा यात्री घायल हो चुके हैं

यह घटना सिद्धार्थनगर के बढनी ब्लॉक के मोहनकोला गांव की है. यहां देवीपाटन मंदिर से वापस आते वक्त चरगवां पुल पर एक बस पलट गई. इस हादसे में करीब 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. वहीं तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस बलरामपुर से आ रही थी, तभी साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस चरगवां नाले में पलट गई. बस में कुल 53 लोग सवार थे. इसमें तीन की मौत हो गई. बस में सवार लोग बलरामपुर स्थित देवी पाटन मंदिर में मुंडन के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. वापस आते समय यह हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें: 'सलमान नहीं मांगेगा माफी...', सलीम खान का लॉरेंस बिश्नोई गैंग को जवाब- नहीं की काले हिरण की हत्या

सीएससी सेंटर बढनी में एडमिट कराया गया

बस में यात्रियों की संख्या क्षमता से अधिक थी. इस कारण बस का नियंत्रण बिगड़ गया. घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. यहां पर घायलों का इलाज किया जा रहा है. कुछ घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं अन्य को सीएससी सेंटर बढनी में एडमिट कराया गया है. मृतक की पहचान खुरहुरिया के रहने वाले मंगनीराम के रूप में हुई है. वह साइकिल चला रहे थे. बस से कचलने से उनकी मौत हो गई. अजय शर्मा उम्र 14 साल और गामा उम्र 65 साल की भी हादसे में मौत हो गई. 

पुलिस ने बताया कि बस के पलटने के वजह की जांच हो रही है. ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. बताया जा रहा है साइकिल सवार को बचाने में हादसा हुआ. बस बलरामपुर से सिद्धार्थनगर आ रही थी. बस में कुल 53 लोग सवार थे. इस घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो गई. घायलों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है. 

UP Accident news newsnation Newsnationlatestnews up accident up accident news in hindi
      
Advertisment