राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने डॉ. राम मनोहर लोहिया को दी श्रद्धांजलि

समाजवादी विचारधारा के प्रतीक डॉ.राम मनोहर लोहिया की जयंती पर पटना में आयोजित समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. पढ़िए पूरी खबर

समाजवादी विचारधारा के प्रतीक डॉ.राम मनोहर लोहिया की जयंती पर पटना में आयोजित समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Ram Manohar Lohia

बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने डॉ राम मनोहर लोहिया को दी श्रद्धांजलि Photograph: (Social Media)

पटना के कंकड़बाग स्थित लोहिया नगर के लोहिया उद्यान में रविवार को एक अलग ही माहौल देखने को मिला. समाजवादी आंदोलन के स्तंभ रहे डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर एक राजकीय समारोह आयोजित किया गया. इसमें बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिरकत की और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Advertisment

लोहिया की विचारधारा को आज भी प्रासंगिक बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि सामाजिक न्याय और बराबरी के लिए उनके संघर्ष को आज की पीढ़ी को समझना जरूरी है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोहिया का सपना एक समतामूलक समाज का था, जिसे साकार करने की दिशा में सरकार काम कर रही है.

राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों की रही भागीदारी

कार्यक्रम में कई अन्य प्रमुख लोग भी शामिल हुए. विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविन्द कुमार सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं तथा गणमान्य व्यक्तियों ने स्व. राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

देशभक्ति गीतों ने भरा जोश 

राजकीय समारोह में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. साथ ही बिहार गीत और आरती ने कार्यक्रम को एक भावनात्मक रंग दिया. माहौल में एक अलग ऊर्जा देखने को मिली.

लोहिया की सोच आज भी ज़िंदा है

डॉ. लोहिया की बातें सिर्फ किताबों में नहीं, बल्कि उनके विचार आज भी राजनीति और समाज की दिशा तय कर रहे हैं. समानता, सामाजिक न्याय और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दे उनके आंदोलन का आधार थे. इस आयोजन ने न सिर्फ उनके योगदान को याद किया बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरित किया कि कैसे एक सोच बदलाव ला सकती है.

ये भी पढ़ें: Bihar: ‘कोई मां का लाल बिहार में सरकार बनाने से नहीं रोक सकता’, पुराने अंदाज में दिखे लालू प्रसाद यादव

Bihar News CM Nitish Kumar Latest Bihar News in Hindi Arif Mohammad Khan
Advertisment