Telangana: तेलंगाना के हनमकोंडा में 300 आवारा कुत्तों को जहर देकर मारा गया, 9 लोगों पर केस दर्ज

Telangana: तेलंगाना के हनमकोंडा में कथित तौर पर 300 आवारा कुत्तों को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है. पशु कल्याण कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

Telangana: तेलंगाना के हनमकोंडा में कथित तौर पर 300 आवारा कुत्तों को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है. पशु कल्याण कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
stray dogs

stray dogs Photograph: (AI Generated Image)

Telangana:तेलंगाना के हनमकोंडा जिले से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कथित तौर पर करीब 300 आवारा कुत्तों को मार डाले जाने के आरोप में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह जानकारी पुलिस ने रविवार (11 जनवरी) को दी.

Advertisment

पशु कल्याण कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराई शिकायत

बता दें कि यह मामला पशु कल्याण कार्यकर्ताओं अदुलपुरम गौतम और फरजाना बेगम की शिकायत के बाद सामने आया. दोनों ने 9 जनवरी को श्यामपेट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 6 जनवरी से लेकर अगले तीन दिनों के भीतर श्यामपेट और अरेपल्ली गांवों में बड़ी संख्या में आवारा कुत्तों को जानबूझकर मारा गया.

जहर देकर मारा गया

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इन गांवों के सरपंचों और ग्राम पंचायत सचिवों ने मिलकर इस कृत्य को अंजाम दिया. शिकायत के मुताबिक, उन्होंने दो लोगों को काम पर रखा, जिन्होंने कुत्तों को जहर देकर मारा. इसके बाद मरे हुए कुत्तों के शवों को गांव के बाहरी इलाकों में फेंक दिया गया, ताकि इस घटना की जानकारी सामने न आ सके.

पशु अधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह न केवल अमानवीय है, बल्कि कानून का खुला उल्लंघन भी है. उनका आरोप है कि अगर आवारा कुत्तों की संख्या को लेकर कोई समस्या थी, तो उसका समाधान मानवीय और कानूनी तरीके से किया जाना चाहिए था, न कि उन्हें जहर देकर मारकर.

पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत शुरू की जांच

शिकायत के आधार पर श्यामपेट पुलिस स्टेशन में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 और अन्य संबंधित कानूनों की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि जांच के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि कुत्तों को किस तरह मारा गया, इसमें किन-किन लोगों की भूमिका थी और क्या स्थानीय प्रशासन के किसी प्रतिनिधि की सीधी संलिप्तता है. दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद पशु प्रेमियों और सामाजिक संगठनों में भारी नाराजगी है और वे दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- आवारा कुत्तों के मुद्दे पर Mika Singh ने दिखाई दरियादिली, शेल्टर होम के लिए दान करेंगे 10 एकड़ जमीन, सुप्रीम कोर्ट से की खास अपील

Telangana News state news
Advertisment