logo-image

कौन हैं बसवराज बोम्मई? जानें उनका अबतक का राजनीतिक सफर

कर्नाटक के नए सीएम बनने का मार्ग प्रशस्त करते हुए सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए बसवराज बोम्मई ने मंगलवार रात राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया.

Updated on: 27 Jul 2021, 10:42 PM

highlights

  • बसवराज बोम्मई बुधवार सुबह 11 बजे लेंगे कर्नाटक CM पद की शपथ
  • बोम्मई ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया
  • कर्नाटक में तीन उपमुख्यमंत्री भी बनाए जा सकते हैं

नई दिल्ली:

Who is Basavaraj Bommai : कर्नाटक के नए सीएम बनने का मार्ग प्रशस्त करते हुए सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए बसवराज बोम्मई ने मंगलवार रात राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान उनके साथ निवर्तमान मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा भी राजभवन पहुंचे. बोम्मई बुधवार सुबह 11 बजे राजभवन में शपथ लेंगे. सूत्रों ने बताया कि बोम्मई के तीन उपमुख्यमंत्रियों के साथ शपथ लेने की संभावना है. पार्टी सूत्रों ने कहा कि पूर्व मंत्री बी. श्रीरामुलु, आर. अशोक और गोविंद करजोल के शपथ लेने की उम्मीद है. आइये हम बताते हैं कि बसवराज बोम्मई का सीएम बनने तक का कैसा रहा है सफर?

यह भी पढ़ें : जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप : लड़कों के इवेंट में एसएससीबी मुक्केबाजों का दबदबा

  • बोम्मई को बीएस येदियुरप्पा का करीबी माना जाता है और वह 'जनता परिवार' से ताल्लुक रखते हैं.
  • उनके पिता एसआर बोम्मई भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
  • बसवराज बोम्मई मृदु भाषी हैं. उनकी भाषा पर बढ़िया पकड़ है.
  • वे कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी तीनों भाषाओं में पारंगत हैं.
  • माना जाता है कि अमित शाह से उनके अच्छे संबंध हैं.
  • वे बीजेपी में आने से पहले जनता दल सेक्युलर से दो बार विधायक रहे है.
  • इंजीनियर और खेती से जुड़े होने के नाते बसवराज को कर्नाटक के सिंचाई मामलों का जानकार माना जाता है.;
  • राज्य में कई सिंचाई प्रोजेक्ट शुरू करने की वजह से उनकी तारीफ होती है।
  • उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में भारत की पहली 100% पाइप सिंचाई परियोजना लागू करने का श्रेय भी दिया जाता है.
  • 28 जनवरी 1960 को जन्मे बसवराज सोमप्पा बोम्मई कर्नाटक के गृह, कानून, संसदीय मामलों के मंत्री हैं.
  • उनके पिता एस आर बोम्मई भी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट बसवराज ने जनता दल के साथ राजनीति की शुरुआत की थी.
  • वे धारवाड़ से दो बार 1998 और 2004 में कर्नाटक विधान परिषद के लिए चुने गए.
  • इसके बाद वे जनता दल छोड़कर 2008 में भाजपा में शामिल हो गए.
  • इसी साल हावेरी जिले के शिगगांव से विधायक चुने गए.