New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/24/police-g-59-5-75.jpg)
विशाखापत्तनम के गनत्याडा की घटना
विशाखापत्तनम के गनत्याडा में जहरीली शराब के सेवन से 4 लोगों की मौत हो गई वहीं 15 लोगों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. अधिक जानकारी का इंतजार है.
Advertisment
Visakhapatnam: 4 dead, 15 undergoing treatment in hospital, allegedly after consumption of spurious liquor in Gantyada. More details awaited. #AndhraPradeshpic.twitter.com/9QTnWL0u6A
— ANI (@ANI) February 24, 2019
वहीं एक दिन पहले असम में जहरीली शराब पीने के कारण मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 133 हो गई जबकि गोलाघाट और जोरहाट जिलों में 200 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) मुकेश अग्रवाल ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि असमिया में 'सुलाई मोद' के रूप में जानी जाने वाली अवैध शराब की बिक्री और उत्पादन के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश (UP) और पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने से हुए दो बड़े हादसों में 97 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में 200 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उत्तर प्रदेश से 64, सहारनपुर से 54, और कुशीनगर में 11 आरोपी पकड़े गए.