कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से महिला से छेड़छाड़ का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है. यहां महिला OLA एप्लीकेशन के जरिए ऑटो राइड बुक करती है फिर कैंसिल कर देती है, जिसके बाद विवाद शुरू हो जाता है. ऑटो ड्राइवर महिला से बद्तमीजी करता है फिर छेड़छाड़ और मारपीट कर फरार हो जाता है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को पीड़ित महिला और उसकी दोस्त दोनों एक साथ ओला एप के जरिए दो ऑटो की राइड बुक करते हैं. लेकिन इसमें से एक दोस्त का ऑटो पहले आ जाता है, जिसमें दोनों सवार हो जाती हैं. इस बीच पीड़िता अपनी राइड कैंसिल कर देती है. बस इसी बात से नाराज होकर ऑटो ड्राइवर उनका पीछा करता है और उनके ऑटो को रोककर तमाशा खड़ा कर देता है. वह स्थिति समझाने के बावजूद चिल्लाना शुरू कर देता है और मारपीट पर उतर आता है.
Yesterday I faced severe harassment and was physically assaulted by your auto driver in Bangalore after a simple ride cancellation. Despite reporting, your customer support has been unresponsive. Immediate action is needed! @Olacabs @ola_supports @BlrCityPolice pic.twitter.com/iTkXFKDMS7
— Niti (@nihihiti) September 4, 2024
महिला ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ दुर्व्यहार किया और कहना लगा कि क्या ऑटो उसके बाप का है, इसके अलावा भी उसने महिला के लिए कई अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. जब पीड़िता इस घटना का वीडियो बनाने लगी तो आरोपी ऑटो चालक ने उसे धमकी देते हुए मोबाइल छीनने की भी कोशिश की. इतना ही नहीं महिला के विरोध करने पर ऑटो ड्राइवर ने सबके सामने उसे थप्पड़ जड़ दिया और फिर चप्पलों से भी हमला किया.
पीड़िता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना का जिक्र करते हुए इसे बेहद डरावना बताया. महिला ने इसके साथ ही ऑनलाइन टैक्सी उपलब्ध कराने वाली कंपनी को भी टैग किया और कार्रवाई की मांग की.
ऑटो ड्राइवर के खिलाफ होगी कार्रवाई
इसके बाद OLA कंपनी की तरफ से प्रतिक्रिया आई, जिसमें उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ये चिंताजनक है और वो घटना की जांच करेंगे, वहीं सोशल मीडिया पर पीड़िता के साथ हुई घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शहर के अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात और सड़क सुरक्षा) आलोक कुमार ने महिला को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. महिला के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए, एडीजीपी ने कहा, 'ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है, उनके जैसे कुछ लोग ऑटो चालक समुदाय को खराब नाम देते हैं. आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी'.