YSRCP के संसदीय दल के नेता चुने गए वरिष्ठ नेता विजयसाई रेड्डी

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता वी. विजयसाई रेड्डी को वाईएसआरसीपी संसदीय दल का नेता नियुक्त किया है.

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता वी. विजयसाई रेड्डी को वाईएसआरसीपी संसदीय दल का नेता नियुक्त किया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
YSRCP के संसदीय दल के नेता चुने गए वरिष्ठ नेता विजयसाई रेड्डी

Vijayasai Reddy (फोटो-IANS)

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता वी. विजयसाई रेड्डी को वाईएसआरसीपी संसदीय दल का नेता नियुक्त किया है. उन्होंने पेड्डीरेड्डी मिधुन रेड्डी को लोकसभा में अपनी पार्टी का नेता और मार्गनी भारत राम को पार्टी सचेतक नियुक्त किया है.

Advertisment

पार्टी के सूत्रों ने बुधवार को कहा कि जगन ने संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी को एक पत्र में यह जानकारी देते हुए उनसे इन नियुक्तियों को आधिकारिक रूप से स्वीकृत करने का आग्रह किया.

जगन के एक प्रमुख सहयोगी, विजयसाई रेड्डी राज्यसभा सदस्य हैं. उन्हें राज्य कैबिनेट में शामिल किए जाने के अनुमान लगाए जा रहे थे. हालांकि वाईएसआरसीपी प्रमुख ने उन्हें संसदीय दल का नेता नियुक्त कर दिया.

ये भी पढ़ें: नई सरकार में गृह मंत्रालय सबसे ज्यादा एक्टिव, लगातार बड़ी बैठकें कर रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह

मिधुन रेड्डी राजमपेट लोकसभा से दोबारा निर्वाचित हुए हैं, वहीं भारत राम पहली बार राजामुंद्री से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं. वाईएसआरसीपी ने आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से 22 पर जीत दर्ज की है तथा राज्य की 175 विधानसभा सीटों में से 151 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई है.

Source : IANS

YSRCP Vijayasai Reddy YSRCP Parliamentary Party leader
      
Advertisment