तेलंगाना में मुलुगू और नारायणपेट 2 नए जिले बने, अब संख्या बढ़कर हो गई 33

तेलंगाना में रविवार को दो नए जिलों के अस्तित्व में आने के बाद राज्य में जिलों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
तेलंगाना में मुलुगू और नारायणपेट 2 नए जिले बने, अब संख्या बढ़कर हो गई 33

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)

तेलंगाना में रविवार को दो नए जिलों के अस्तित्व में आने के बाद राज्य में जिलों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है. दो नए जिले मुलुगू और नारायणपेट के निर्माण के संबंध में राजस्व विभाग ने अंतिम अधिसूचना जारी कर दी है.

Advertisment

जहां मुलुगू को जयशंकर भुपलपल्ली जिले से काट कर बनाया गया है, वहीं नारायणपेट को महबूबनगर जिले को काटकर बनाया गया है. दोनों नए जिलों के प्रभारी जिला कलक्टरों ने रविवार को कलेक्टर कार्यालयों के उद्घाटन किए. कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. दो जून, 2014 को तेलंगाना के भारत के 29वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आने के समय इसमें 10 जिले थे. इसे आंध्र प्रदेश से काटकर बनाया गया था. मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा, छोटे जिलों से बेहतर प्रशासन चलाने में मदद मिलती है, क्योंकि इससे वहां विकास और लोक कल्याण की योजनाएं बेहतर तरीके से लागू हो सकती हैं.

Source : IANS

Two new district CM K. Chandrashekhar Rao development construction telangana hyderabad
      
Advertisment