TDP सांसदों में छिड़ी जंग, चंद्रबाबू नायडू से बोले- अपने 'पालतू कुत्ते' को करें नियंत्रित

सांसद ने पूर्व मुख्यमंत्री से साफ तौर पर बताने को कहा कि क्या वह चाहते हैं कि वह तेदेपा में बने रहें या नहीं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
TDP सांसदों में छिड़ी जंग, चंद्रबाबू नायडू से बोले- अपने 'पालतू कुत्ते' को करें नियंत्रित

twitter war in tdp mp said to chandrababu Naidu to control their belly

आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के दो नेताओं के बीच की जुबानी जंग निचले स्तर पर पहुंच गई. विजयवाड़ा सांसद केसिनेनी नानी ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष एन.चंद्रबाबू नायडू को अपने 'पेट डॉग' को नियंत्रित करने को कहा. सांसद ने पूर्व मुख्यमंत्री से साफ तौर पर बताने को कहा कि क्या वह चाहते हैं कि वह तेदेपा में बने रहें या नहीं. नानी ने ट्वीट किया, "चंद्रबाबू यदि आप पार्टी में मेरे जैसे लोगों को नहीं चाहते हैं, तो आप मुझे बता सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश: सीएम जगन मोहन रेड्डी ने दिया चंद्रबाबू नायडू के आवस समेत 17 इमारतों को नोटिस

मैं संसद सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दूंगा और पार्टी की सदस्यता से भी. अगर आप चाहते हैं कि मेरे जैसे लोग बने रहें तो कृपया अपने पेट डॉग को नियंत्रित करें."इस ट्वीट का प्रत्यक्ष संदर्भ तेदेपा नेता और आंध्र प्रदेश विधान परिषद के सदस्य बुद्धा वेंकन्ना से है. वेंकन्ना से नानी का माइक्रो ब्लागिग साइट पर जंग चल रही है. सांसद के हालिया ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए वेंकन्ना ने घोषणा की कि वह पार्टी व चंद्रबाबू नायडू के लिए 'ट्विटर वार' का अंत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश में TDP के दो तिहाई से अधिक विधायक BJP के संपर्क में

वेंकन्ना ने ट्वीट किया, "मैं समाज के कमजोर तबके से आता हूं. चंद्रबाबू नायडू ने मुझे एमएलसी का पद दिया और मैं उनके प्रति वफादार हूं. इसके लिए आप मुझे जिस नाम से बुलाएं मुझे फर्क नहीं पड़ता."दोनों नेता एक दूसरे पर सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की योजना बनाने को लेकर आरोप लगा रहे हैं. वेंकन्ना के वाईएसआरसीपी नेता विजय साई रेड्डी से हाल में मुलाकात को लेकर इन अफवाहों को बल मिला. नानी ने कहा कि एमएलसी, रेड्डी को दंडवत करने को तैयार हैं.

HIGHLIGHTS

  • टीडीपी सांसदों में छिड़ी जंग
  • चंद्रबाबू नायडू से की शिकायत
  • कहा पेट डॉग को करें कंट्रोल
TDP MP Chandrababu Naidu Andhra Pradesh Pet dog TDP
      
Advertisment