logo-image

तेलंगाना के विधान परिषद चुनावों में टीआरएस को लगा झटका

जीवन रेड्डी ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी टीआरएस के चंद्रशेखर गौढ़ को 39,430 वोटों से हराया

Updated on: 27 Mar 2019, 01:09 PM

हैदराबाद:

तेलंगाना (Telangana) में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के समर्थन वाले 3 उम्मीदवार विधान परिषद चुनावों में हार गए हैं. चुनाव हारने वाले तीन उम्मीदवारों में राज्य विधानमंडल के उच्च सदन के दो निवर्तमान सदस्य हैं. बुधवार सुबह शुरू हुई मतगणना के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री टी. जीवन रेड्डी करीमनगर-आदिलाबाद-निजामाबाद-मेडकग्रेजुएट्स चुनाव क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हुए.

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मेघालय और महाराष्ट्र के 9 उम्मीदवारों की सूची की जारी

जीवन रेड्डी ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी टीआरएस के चंद्रशेखर गौढ़ को 39,430 वोटों से हराया. प्रोग्रेसिव रिकग्नाइज्ड टीचर्स यूनियन (पीआरटीयू) के के. रघोतम रेड्डी ने कांग्रेस के समर्थन से करीमनगर-आदिलाबाद-निजामाबाद-मेडक शिक्षक चुनाव क्षेत्र पर जीत दर्ज की. उन्होंने टीआरएस के समर्थन वाले विधान परिषद के पूर्व सदस्य पतूरी सुधाकर रेड्डी को हराया.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: ओवैसी के पास इतनी है संपत्ति, करोड़ों रुपए के हैं कर्जदार

टीआरएस समर्थित विधान परिषद के पूर्व सदस्य और प्रत्याशी पी. रविंदर भी नलगोंडा-खम्माम-वारंगल शिक्षक चुनाव क्षेत्र से हार गए. कांग्रेस और सीपीआई समर्थित यूनाइटेड टीचर्स फेडरेशन (UTF) के उम्मीदवार ए. नरसीरेड्डी ने यहां से जीत हासिल की है.

10 रुपये की साड़ी के लिए आफत में जान, भगदड़ में 15 महिलाएं घायल, देखें VIDEO