/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/19/national-hill-view-school-58.jpg)
National hiil view Publics School( Photo Credit : News Nation)
बेंगलुरु के आरआर नगर स्थित नेशनल हिल व्यू पब्लिक स्कूल में बम की धमकी वाला ईमेल भेजने वाले शख्स का पता पुलिस ने लगा लिया है. यह ई-मेल इसी स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं कक्षा के एक छात्र ने भेजा था. पुलिस के मुताबिक इस छात्र की परीक्षा 21 जुलाई से शुरब होने वाली थी, लेकिन उसकी तयारी पूरी नहीं हुई थी. लिहाजा, उसने यह ई-मेल भेजा, ताकि उसके एग्जाम पोस्टपोन हो जाए और उसे परीक्षा के लिए तयारी करने को और समय मिल सके.
दरअसल, नेशनल हिल व्यू पब्लिक स्कूल के कर्मचारी ने सोमवार सुबह जब स्कूल का ईमेल आईडी चेक किया तो वहां पर एक अज्ञात ईमेल आईडी से धमकी भरा ईमेल मिला. जिसे में कहा गया था कि स्कूल में बम रखा गया है. स्कूल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की एंटी सेबोटाज टीम और बम डिस्पोजल स्क्वॉड स्कूल पहुंचा. करीब 2 घंटे की जांच के बाद पुलिस ने कहा कि स्कूल में कोई बम नहीं है. इसके बाद पुलिस ने इस ईमेल आईडी का आईपी एड्रेस ट्रैक करना शुरू किया तो पता चला कि ईमेल बेंगलुरु से ही भेजा गया है. इसके बाद पुलिस इस छात्र तक पहुंच गई. पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि यह धमकी भरा ई-मेल उसने ही भेजा था.
छात्र नाबालिंग है, लिहाजा पुलिस ने पूछताछ के बाद इस छात्र को घर जाने दिया और उसके स्टेटमेंट जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड को आगे की करवाई के लिए भेज दिया है.
Source : Yasir Mushtaq