तेलंगाना निकाय चुनाव : टीआरएस ने बनाई शुरुआती बढ़त

तेलंगाना में निकाय चुनावों की शनिवार को चल रही मतगणना के शुरुआती चरण में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने बढ़त बनाई है.

तेलंगाना में निकाय चुनावों की शनिवार को चल रही मतगणना के शुरुआती चरण में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने बढ़त बनाई है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
तेलंगाना निकाय चुनाव : टीआरएस ने बनाई शुरुआती बढ़त

तेलंगाना निकाय चुनाव : टीआरएस को शुरुआती बढ़त( Photo Credit : File Photo)

तेलंगाना में निकाय चुनावों की शनिवार को चल रही मतगणना के शुरुआती चरण में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने बढ़त बनाई है। राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने नौ नगर निगमों और 120 नगर पंचायतों में हुए मतदान की मतगणना शुरू की। कई नगरीय वार्डो में टीआरएस उम्मीदवार बढ़त बना रहे हैं। एसईसी अधिकारियों के अनुसार, 134 केंद्रों पर मतगणना चल रही है। इस प्रक्रिया में लगभग 10,000 अधिकारी कार्यरत हैं। मतपरिणामों की घोषणा शाम तक होने की उम्मीद है। नगर निगमों के 325 और नगर पंचायतों के 2,727 पार्षदों को चुनने के लिए बुधवार को 53.37 लाख मतदाताओं में से लगभग 70 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था।

Advertisment

जहां नगर निगमों में 1,746 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे, वहीं नगर पंचायतों में 11,099 उम्मीदवार खड़े हुए थे।

यह भी पढ़ें: CAA पर बीजेपी को मिल सकता है शिवसेना का साथ, 'सामना' ने दिया संकेत

नगर पंचायतों के 77 वार्डो और एक नगर निगम के एक वार्ड में टीआरएस उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया, वहीं नगर पंचायत के तीन वार्डो में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए। राज्य में पिछले साल बनाई गईं 73 नगर पंचायतों में से 68 नगर पंचायतों पर पहली बार चुनाव हुए।

ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉपोर्रेशन (जीएचएमसी) और 10 अन्य शहरी निकायों का कार्यकाल पूरा नहीं होने के कारण वहां चुनाव नहीं हुए।

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने सुशील मोदी को फिर टारगेट किया, कह दी यह बड़ी बात

प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने सभी नगरीय वाडरे में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कुछ स्थानों पर उसे टक्कर मिल रही है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 2,616 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2,313 वाडरे पर अपने उम्मीदवार उतारे।

HIGHLIGHTS

  • तेलंगाना में निकाय चुनावों की शनिवार को चल रही.
  • मतगणना के शुरुआती चरण में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने बढ़त बनाई है.
  •  राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने नौ नगर निगमों और 120 नगर पंचायतों में हुए मतदान की मतगणना शुरू की.
hyderabad telangana TRS Telnagana Local Body Election
      
Advertisment