New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/20/tamilnadu-celebreting-kamala-harris-100.jpg)
कमला हैरिस को लेकर तमिलनाडु के इस गांव में जश्न( Photo Credit : एएनआई ट्विटर)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कमला हैरिस को लेकर तमिलनाडु के इस गांव में जश्न( Photo Credit : एएनआई ट्विटर)
अमेरिका में चुनाव परिणामों के बाद से वहां तल्खी का माहौल था. मंगलवार की शाम को निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदाई समारोह में नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को शुभकामनाएं भी दी. आपको बता दें कि अमेरिकी चुनावों में जो बाइडेन की इस जीत में भारतीय मूल की कमला हैरिस का भी बड़ा योगदान रहा है. भारत के तमिलनाडु राज्य की मूल निवासी रही कमला हैरिस के मूल गांव तुलासेंद्रपुरम में भी जश्न का माहौल है. आपको बता दें कि तुलासेंद्रपुरम के लोगों को कमला हैरिस की जीत में भी अपनी जीत दिखाई दे रही है.
Tamil Nadu: People in Thulasendrapuram village put up hoardings & posters of US Vice President-elect Kamala Harris at their shops & homes
"We're all very excited that Kamala Harris will take oath as Vice-President of US, she inspires all the women in the village, said a local. pic.twitter.com/sw2DXTKnxD
— ANI (@ANI) January 20, 2021
यहां के स्थानीय लोगों में कमला हैरिस के शपथ ग्रहण को लेकर जश्न का माहौल है. लोगों ने अपनी दुकानों और घरों में कमला हैरिस के होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए हैं. आपको बता दें कि बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह के साथ कमला हैरिस भी अमेरिकी उप-राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी. स्थानीय लोगों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हम लोग बहुत उत्साहित हैं कि हमारे गांव की निवासी कमला हैरिस दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी. उनकी ये जीत हमारे गांव की महिलाओं के लिए प्रेरणा है.
वोटिंग के समय भी इस गांव में था जश्न का माहौल
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए आखिरी दौर की वोटिंग के दौरान भी तमिलनाडु के तुलासेंद्रपुरम गांव में जश्न का माहौल था. इतना ही नहीं यहां के स्थानीय निवासियों ने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उप-राष्ट्रपति पद की दावेदार भारतीय मूल की कमला हैरिस की जीत के लिए मंदिरों में प्रार्थना भी की थी. मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक उस समय भी तुलासेंद्रपुरम गांव के श्री धर्मस्थान मंदिर में प्रार्थना का आयोजन किया गया, जहां से कमला के नाना पीवी गोपालन ताल्लुक रखते हैं.
जब उप राष्ट्रपति के नामित की गईं थीं तब बंटी थीं मिठाइयां
आपको बता दें कि जब इससे पहले, जब कैलिफोर्निया की सीनेटर रहीं कमला हैरिस को अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के रूप में घोषणा की गई थी तब भी इस गांव के लोगों ने मिठाइयां खरीदकर बांटी थीं. अमेरिका में फाइनल वोटिंग के मौके पर लोगों ने मंदिर के बाहर और सड़कों पर भी कमला हैरिस के पोस्टर लगाए और उनकी जीत को लेकर दुआ मांगी. आपको बता दें कि यूएस के राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी लेकिन जो बाइडेन ने ये चुनाव जीत लिया.
Source : News Nation Bureau