Tamil Nadu bus accident: भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में बीते मंगलवार एक भयानक हादसा पेश आया. जहां एक एक निजी बस के खाई में गिरने से चार यात्रियों की मौत हो गई, वहीं हादसे में 45 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ये यह घटना तब हुई जब यरकौड से सलेम (Salem bus accident) जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिर गई. शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि, सलेम के करीब 13वें हेयरपिन मोड़ के पास पहाड़ी से नीचे की ओर जाते हुए बस ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते ये भयानक हादसा पेश आया.
हादसे के बाद जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों के साथ बचाव दल फौरन दुर्घटनास्थल पर पहुंचा. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए सलेम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की काफी कोशिशों के बाद भी चार लोगों ने जख्मी हालत में दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अरुण काबिलन (SP Arun Kabilan) और सलेम के विधायक आर राजेंद्रन (MLA R Rajendran) भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्यों की निगरानी की.
इस भयानक हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन (Union minister of State L Murugan) ने एक्स पर हादसे का शिकार हुए लोगों के परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने तमिलनाडु सरकार से पीड़ितों और घायलों को पर्याप्त मुआवजा देने का आग्रह भी किया.
Source : News Nation Bureau