तमिलनाडु में जहरीली गैस के कारण 6 लोगों की मौत

जहरीली गैस सूंघने के चंद मिनट के अंदर ही मंगलवार को यहां 6 लोगों की मौत हो गई

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
तमिलनाडु में जहरीली गैस के कारण 6 लोगों की मौत

(सांकेतिक चित्र)

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक सेप्टिक टैंक से निकली जहरीली गैस सूंघने के चंद मिनट के अंदर ही मंगलवार को यहां 6 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि श्रीपेरुं बदूर शहर में कृष्णमूर्ति ने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए एक ट्रक को लगा रखा था. लेकिन कृष्णमूर्ति टैंक में फिसल कर गिर गया. उसकी चीख सुनकर उसके एक बेटे ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी भी मौत हो गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु का पोलाची यौन शोषण मामला : विरोध में दुकानें व होटल बंद

कृष्णमूर्ति का दूसरा बेटा और उसके बाद तीन अन्य भी उसे बचाने के चक्कर में गैस के कारण मौत के शिकार हो गए.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही चीन के गुआंगडोंग प्रांत में कागज की एक मिल में जहरीली गैस के प्रभाव में आने से 7 लोगों की मौत हो गई थी. घटना के समय फैक्ट्री के सीवेज एडजस्टिंग टैंक में 9 लोग फंसे हुए थे. अग्निशमन दल ने उन्हें बाहर निकाला लेकिन सात लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

Election 2019: तमिलनाडू में बीजेपी को पछाड़ सकती है कांग्रेस?,देखें मिल सकती हैं यह सीटें, देखें  VIDEO

Source : IANS

Tamil Nadu toxic gas septic tank toxic gas Sriperumbur Badur city tamil-nadu
      
Advertisment