घंटों तक अटकी रही संघमित्रा एक्‍सप्रेस के यात्रियों की जान

घंटों तक अटकी रही संघमित्रा एक्‍सप्रेस के यात्रियों की जान

घंटों तक अटकी रही संघमित्रा एक्‍सप्रेस के यात्रियों की जान

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
घंटों तक अटकी रही संघमित्रा एक्‍सप्रेस के यात्रियों की जान

(सांकेतिक फोटो)

कर्नाटक (Karnataka)में आज संघमित्रा एक्‍सप्रेस (Sanghamithra Express) में घंटों तक यात्रियों की जान अटकी रही. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक मोहन ने बताया कि सुबह जब पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे, तब एक रेलवे कर्मचारी ने रेलवे लाइन के पास मेटल ऑब्जेक्ट पाया. पुलिस और जीआरपी ने तुरंत वस्तु की जांच की.

Advertisment

यह भी पढ़ें- इंडियन रेलवे (Indian Railway) की इस खास सुविधा से महिलाएं बेखौफ होकर कर सकेंगी यात्रा

पुलिस ने जांच में गोल आकार की वस्तु पाई. वहीं बम निरोधक दस्ते को तुरंत बुलाया गया और वस्तु की जांच की गई. सूत्रों के मुताबिक संघमित्रा एक्‍सप्रेस से एक बीप बीप की आवाज़ आ रही थी. जांच में CCTV में खराबी पाई गई. जांच के बाद ट्रेन को सुरक्षित घोषित किया गया.

Bengaluru Karnataka Sanghmitra Express bomb news in train train number 12295 KSR Central Station
Advertisment