Karnataka Crisis : कर्नाटक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, कल 10ः30 बजे आएगा फैसला

पहले 10 विधायकों ने याचिका दायर की थी और बाद में बाकी विधायकों ने भी सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
PM मोदी का इसरो जाना वैज्ञानिकों के लिए था अपशगुन: एचडी कुमार स्वामी

सीएम एचडी कुमारस्‍वामी (फाइल फोटो)

कांग्रेस और जनता दल सेक्‍यूलर के 16 विधायकों ने खुद का इस्‍तीफा स्‍वीकार न किए जाने के बाद स्‍पीकर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. पहले 10 विधायकों ने याचिका दायर की थी और बाद में बाकी विधायकों ने भी सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी. इससे पहले शुक्रवार को भी इस मामले में सुनवाई हुई थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में विस्‍तार से सुनवाई की जरूरत है, लिहाजा कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख मंगलवार यानी 16 फरवरी रखी थी.

Advertisment

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की बेंच आज इस पर फैसला सुना सकती है. दूसरी ओर, मुंबई के रिजॉर्ट में रुके हुए बागी विधायकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. होटल में रुके सभी विधायक अब ऊपरी फ्लोर में चले गए हैं. साथ ही साथ आसपास सुरक्षा के कई घेरे तैयार किए गए हैं. वहीं 18 जुलाई को विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बहुमत का दावा किया है. वहीं बीजेपी सरकार के अल्‍पमत में होने की बात कहकर कुमारस्‍वामी सरकार से इस्‍तीफा मांग रही है.

Source : News Nation Bureau

Karnataka Political Drama Karnataka crisis Karnataka Karnataka Political Crisis
      
Advertisment