logo-image

सोना तस्करी मामले में शिवशंकर की मुश्किलें बढीं, सीमा शुल्क विभाग करेगा गिरफ्तार

पीएमएलए के लिए एक विशेष अदालत ने सीमा शुल्क विभाग को निलंबित आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर को केरल के सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार करने की सोमवार को अनुमति दे दी .

Updated on: 23 Nov 2020, 08:48 PM

कोच्चि:

पीएमएलए के लिए एक विशेष अदालत ने सीमा शुल्क विभाग को निलंबित आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर को केरल के सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार करने की सोमवार को अनुमति दे दी . शिवशंकर फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं . धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के लिए अदालत ने शिवशंकर की गिरफ्तारी के संबंध में सीमा शुल्क विभाग के अनुरोध को स्वीकार लिया. विभाग ने दावा किया कि शिवशंकर के खिलाफ उसके पास ऐसे सबूत हैं, जिससे सोना तस्करी मामले में उनकी ‘‘संलिप्तता’’ का संकेत मिलता है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के पूर्व प्रधान सचिव शिवशंकर को धन शोधन मामले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था और अभी वह जेल में हैं. सीमा शुल्क विभाग ने कहा कि हवाई अड्डा से सोना जब्ती के मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश समेत 15 लोगों को उसने गिरफ्तार किया है . एजेंसी ने कहा कि जांच में यह तथ्य सामने आया है कि मामले में पांचवें आरोपी बनाए गए शिवशंकर की भी ‘संलिप्तता’ थी. तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से राजनयिक सामान से सोना की जब्ती के मामले में केंद्रीय एजेंसियां-एनआईए, सीमा शुल्क विभाग और ईडी अलग-अलग जांच कर रही है.