/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/03/roadaccidentinkeralabuscollidedhouse-17.jpg)
केरल में भीषण हादसा, घर में घुसी बेकाबू बस, 5 की मौत( Photo Credit : @ANI)
केरल के राजापुरम, कासरगोड में पनाथुर क्षेत्र के पास एक बेकाबू बस की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई. हादसमें कई लोग गंभीररुप से घायल हो गए. वहीं, हादसे पर मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने कर्नाटक के पांच लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक घर में बेकाबू बस पलट गई. जिससे में पांच लोगों की मौत हो गई है.
Kerala: 5 killed, several injured when a bus, in which a marriage party from Karnataka was travelling, crashed into a house after losing control near Panathoor area in Rajapuram, Kasargod pic.twitter.com/1hgnBotjA2
— ANI (@ANI) January 3, 2021
बताया जा रहा है कि एक घर में बेकाबू बस पलट गई, जिससे में पांच लोगों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार बस में करीब 70 लोग सवार थे. सभी लोग बाराती थे जो कर्नाटक से केरल आ रहे थे.
Source : News Nation Bureau