टॉयलेट हो रही थी चोक, प्लंबर ने सफाई के लिए पाइप लाइन खोली तो अंदर मिला नवजात का शव, सन्न रह गए लोग

Karnataka: अस्पताल के भूतल पर स्थित शौचालय में अचानक रुकावट आने लगती है. इसके बाद सफाई कर्मचारी और प्लंबर को इसे ठीक करने के लिए कहा गया.  इस दौरान सफाई-कर्मचारियों ने पाया कि लाइन के अंदर कोई कपड़ा फंस गया है, लेकिन...

Karnataka: अस्पताल के भूतल पर स्थित शौचालय में अचानक रुकावट आने लगती है. इसके बाद सफाई कर्मचारी और प्लंबर को इसे ठीक करने के लिए कहा गया.  इस दौरान सफाई-कर्मचारियों ने पाया कि लाइन के अंदर कोई कपड़ा फंस गया है, लेकिन...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Karnataka Crime News

अस्पताल के भूतल पर स्थित शौचालय में अचानक रुकावट आने लगती है. इसके बाद सफाई कर्मचारी और प्लंबर को इसे ठीक करने के लिए कहा गया.  इस दौरान सफाई-कर्मचारियों ने पाया कि लाइन के अंदर कोई कपड़ा फंस गया है, लेकिन बाद में पता चला की नवजात का शव फंसा हुआ है. ये नजारा देख उनके होश उड़ गए. ये रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला कर्नाटक के रामनगर जिले के हारोहल्ली का है.

Advertisment

उपकरणों की मदद से निकाला शव

पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद सफाई कर्मचारी, प्लंबर और अन्य लोग नवजात शिशु का शव वहां देखकर चौंक गए. इसके बाद शौचालय में रुकावट पैदा करने वाले पदार्थों को बाहर निकालने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. शव की हालत इतनी खराब थी कि पूरी तरह से फूल चुका था, जिसकी वजह से पानी फ्लोर तक बहने लग गया था.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पुलिस को संदेह है कि आरोपियों ने बच्चे के जन्म की बात छिपाने की कोशिश की होगी. इस घटना से लोगों में आक्रोश है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की गतिविधियों के बारे में सुराग के लिए अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

हालांकि, पुलिस का कहना है कि उन्हें नवजात शिशु के लापता होने के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है और उन्हें संदेह है कि इस संगीन अपराध में मां शामिल हैं या बच्चे को किसी अन्य स्थान से यहां लाया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज और अन्य विस्तृत जानकारी का इंतजार है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मां ने ली थी जान

बता दें कि इससे पहले 6 नवंबर को भी बेंगलुरु में ऐसा ही एक मामला सामने आया था. यहां अपने दादा-दादी के घर में एक महीने की बच्ची ओवरहेड टैंक में मृत पाई गई थी. पुलिस को लड़की की मौत में मां की संलिप्तता का संदेह है. सूर्या सिटी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था और पाया था कि मां ने गलती से बच्ची की हत्या कर पानी की टंकी में शव को फेंककर ठिकाने लगा दिया था.

Karnataka Karnataka crime News ramnagar Karnataka crime Karnataka Murder Case
      
Advertisment