प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी सिंगापुर-भारत हैकथॉन के पुरस्कार वितरण समारोह शिरकत करेंगे. इसके अलावा वे IIT मद्रास में अनुसंधान पार्क में स्टार्ट-अप्स पर एक्जीबिशन भी देखेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी यहां 56वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि भी होंगे.
इससे पहले चेन्नई पहुंच कर पीएम मोदी ने कहा कि तमिल भाषा की धूम अमेरिका में भी है. सिंगल यूज प्लास्टिक पर बात करते हुए उन्होंने कहा, हम सिंगल यूज प्लास्टिक की बात करते हैं लेकिन इसका मतलब प्लास्टिक प्री इंडिया बिल्कुल नहीं है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो