तेलंगानाः भारतीय जनता पार्टी की नेता के रिश्तेदार से एक करोड़ रुपये बरामद

पैसे की बरामदगी के बाद नार्थ जोन टास्क फोर्स और बेगमपेट पुलिस ने श्रीनिवास राव और कार चालक रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पैसे की बरामदगी के बाद नार्थ जोन टास्क फोर्स और बेगमपेट पुलिस ने श्रीनिवास राव और कार चालक रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
5 hundred rupees note

एक करोड़ बीजेपी नेता के रिश्तेदार के पास से मिले( Photo Credit : आईएएनएस)

हैदराबाद पुलिस ने रविवार को तेलंगाना में डबक विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार एम. रघुनंदन राव के एक रिश्तेदार से एक करोड़ रुपये नकद जब्त किए. हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने कहा कि 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले मतदाताओं के बीच बांटने के लिए पैसा ले जाया जा रहा था. रघुनंदन राव के बहनोई सुरभि श्रीनिवास राव की कार से हैदराबाद में बेगमपेट फ्लाईओवर के पास पैसे की जब्त की गई.

Advertisment

पुलिस आयुक्त ने कहा कि श्रीनिवास राव ने पुलिस को बताया कि पूर्व सांसद और भाजपा नेता जी. विवेक की कंपनी विशाखा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजर ने उन्हें ये पैसे दिए हैं. पैसे की बरामदगी के बाद नार्थ जोन टास्क फोर्स और बेगमपेट पुलिस ने श्रीनिवास राव और कार चालक रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सिद्दीपेट जिले के डबक में उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान समाप्त होने के कुछ समय पहले ही ये पैसे बरामद किए गए. सिद्दीपेट में भाजपा उम्मीदवार के एक रिश्तेदार के घर से 18.67 लाख रुपये नकद जब्त होने के बमुश्किल छह दिन बाद ही ये नया मामला सामने आया है. उस वक्त रघुनंदन राव के अपने रिश्तेदार के घर पहुंचने पर खूब ड्रामा हुआ था जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर से बाहर आ रहे पुलिस और राजस्व अधिकारियों पर हमला किया और 12.80 लाख रुपये छीन लिए.

भाजपा ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उसके उम्मीदवार को बदनाम करने के लिए घर में पैसे रखे. पार्टी के कुछ नेताओं को इस घटना के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद 26 अक्टूबर को इलाके में तनाव पैदा हो गया था. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी ने उसी रात भाजपा उम्मीदवार से मुलाकात भी की. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा से हार की आशंका के चलते टीआरएस सरकार ने एक साजिश रची है.

Source : News Nation Bureau

BJP Leader One Crore rupees recovered in Telangana BJP Leader Relative with one crore Begumpet Police Zone Task Force जोन टॉस्क फोर्स बेगमपेट पुलिस बीजेपी नेता के रिश्तेदार से एक करोड़ बरामद
Advertisment