/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/24/nia-75.jpg)
ISIS conspiracy cases में NIA ने कर्नाटक और तमिलनाडु में की छापेमारी( Photo Credit : फाइल फोटो)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आईएसआईएस षड्यंत्र मामलों (ISIS Conspiracy Case) में कर्नाटक (Karnataka) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) के 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रही है. फिलहाल इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है.
National Investigation Agency (NIA) is conducting raids at more than 20 locations in Karnataka and Tamil Nadu, in connection with ISIS conspiracy cases. pic.twitter.com/b48HufG62D
— ANI (@ANI) February 24, 2020
गौरतलब है कि पिछले साल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने अक्टूबर महीने में तमिलनाडु में आईएसआईएस मॉड्यूल को लेकर 31 अक्टूबर को भी छापेमारी की थी. त्रिची, नागपट्टिनम, कलापट्टिनम, कोयंबटूर समेत 6 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान एनआईए को कई अहम दस्तावेज मिले थे. इस दौरान एनआईए टीम को लैपटॉप और पेन ड्राइव भी मिला था. आईएसआईएस मॉड्यूल को लेकर एनआईए ने 2018 में एफआईआर दर्ज की थी. उसी सिलसिले में यह छापेमारी उस वक्त हुई थी.
Source : News Nation Bureau