अच्छी पहल! अब केरल की मस्जिद में हिंदू रीति-रिवाज से होगी शादी

केरल के एक मस्जिद में जल्द ही एक हिंदू विवाह संपन्न कराया जाएगा जो अपने आप में एक दुर्लभ बात है. चेरुवल्लि मुस्लिम जमात मस्जिद के परिसर में 19 जनवरी को बिंदु और दिवंगत अशोकन की बेटी अंजू (22) की शादी हिंदू रीति-रिवाज से होगी.

केरल के एक मस्जिद में जल्द ही एक हिंदू विवाह संपन्न कराया जाएगा जो अपने आप में एक दुर्लभ बात है. चेरुवल्लि मुस्लिम जमात मस्जिद के परिसर में 19 जनवरी को बिंदु और दिवंगत अशोकन की बेटी अंजू (22) की शादी हिंदू रीति-रिवाज से होगी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अच्छी पहल! अब केरल की मस्जिद में हिंदू रीति-रिवाज से होगी शादी

Hindu marriage( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

केरल के एक मस्जिद में जल्द ही एक हिंदू विवाह संपन्न कराया जाएगा जो अपने आप में एक दुर्लभ बात है. चेरुवल्लि मुस्लिम जमात मस्जिद के परिसर में 19 जनवरी को बिंदु और दिवंगत अशोकन की बेटी अंजू (22) की शादी हिंदू रीति-रिवाज से होगी. आर्थिक रूप से गरीब दुल्हन के परिवार ने शादी के लिए मस्जिद समिति की मदद मांगी थी. चेरुवल्लि जमात समिति के सचिव नुजुमुद्दीन अलुमुट्टिल ने बताया, 'मस्जिद समिति अंजू को 10 तोला सोना और दो लाख रुपये शादी के उपहार के रूप में देगी. शादी हिंदू रीति-रिवाजों से होगी. हमने लगभग 1,000 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की है.'

Advertisment

और पढ़ें: प्याज की जयमाला और गिफ्ट में लहसुन, काशी में हुई ऐसी अनोखी शादी

उन्होंने कहा कि परिवार मस्जिद के पास ही रहता है और 2018 में अशोकन की मौत के बाद परिवार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, 'मैंने उनके छोटे बच्चे की पढ़ाई में व्यक्तिगत रूप से मदद की है.'

नुजुमुद्दीन ने कहा, 'शादी का खर्च बहुत अधिक होने के कारण परिवार ने मस्जिद समिति से मदद का अनुरोध किया था. इसलिए, समिति ने परिवार की सहायता करने का निर्णय लिया.' दूल्हा शरत शशि की 19 जनवरी को सुबह 11.30 से 12.30 बजे के बीच मस्जिद परिसर में अंजू से शादी होगी.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार लड़कों की शादी की उम्र घटाने का कर रही है विचार, जानें 21 साल से घटकर कितने पर पुरुष ले सकते हैं 7 फेरे

सोशल मीडिया में वायरल हुए शादी के कार्ड में जमात समिति ने कहा है कि वह परिवार के अनुरोध पर शादी का आयोजन कर रही है और उसमें सभी को समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी किया गया है. 

Source : Bhasha

kerala marriage hindu mosque Hindu Marriage
      
Advertisment