महाराष्ट्र सरकार ने कृष्णा नदी का पानी नहीं छोड़ा तो कर्नाटक में मचा हाहाकार

महाराष्ट्र सरकार की ओर से क़ष्णा नदी (Krishna river) का पानी नहीं छोड़े जाने से कर्नाटक में हाहाकार मचा हुआ है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
महाराष्ट्र सरकार ने कृष्णा नदी का पानी नहीं छोड़ा तो कर्नाटक में मचा हाहाकार

डीके शिवकुमार (ANI)

महाराष्ट्र सरकार की ओर से क़ष्णा नदी (Krishna river) का पानी नहीं छोड़े जाने से कर्नाटक में हाहाकार मचा हुआ है. इससे वहां के स्थानीय लोगों और किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस पर कर्नाटक का जल विभाग इलककल बांध से पानी छोड़ रहा है.

Advertisment

कर्नाटक जल विभाग के मिन डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने कहा, महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) ने हमारे अनुरोध के बाद पानी छोड़ने के लिए सहमति व्यक्त की थी, लेकिन अब वे कृष्णा नदी में पानी नहीं छोड़ रहे हैं. इससे कागवाड़ और अथानी के लोगों और किसानों को पानी की समस्या हो रही है. उन्होंने कहा, लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए इलककल बांध से अंतिम 1 टीएमसी पानी छोड़ा गया है.

maharashtra-government Karnataka Water Min DK Shivakumar Karnataka Government Krishna River Ilakal dam DK Shivakumar
      
Advertisment