/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/18/dk-86.jpg)
डीके शिवकुमार (ANI)
महाराष्ट्र सरकार की ओर से क़ष्णा नदी (Krishna river) का पानी नहीं छोड़े जाने से कर्नाटक में हाहाकार मचा हुआ है. इससे वहां के स्थानीय लोगों और किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस पर कर्नाटक का जल विभाग इलककल बांध से पानी छोड़ रहा है.
Karnataka Water Min DK Shivakumar: Maharashtra govt had agreed to release water after our request but now they are not releasing water in Krishna river. For the benefit of farmers & people of Kagwad & Athani we're releasing last 1 TMC from our live storage from Ilakal dam. pic.twitter.com/serFbkq6Z1
— ANI (@ANI) May 18, 2019
कर्नाटक जल विभाग के मिन डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने कहा, महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) ने हमारे अनुरोध के बाद पानी छोड़ने के लिए सहमति व्यक्त की थी, लेकिन अब वे कृष्णा नदी में पानी नहीं छोड़ रहे हैं. इससे कागवाड़ और अथानी के लोगों और किसानों को पानी की समस्या हो रही है. उन्होंने कहा, लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए इलककल बांध से अंतिम 1 टीएमसी पानी छोड़ा गया है.