/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/18/fire-98.jpg)
टीचर के घर को आग लगाने की कोशिश (एएनआई)
कर्नाटक में एक टीचर के घर में कुछ लोगों ने आग लगाने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई. दरअसल टीचर ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था, जिससे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
Police: Case was registered that her post is objectionable, praising Pakistan. We registered a complaint u/s 121 A, 153 & 153 A of IPC. She was arrested & sent to judicial custody. Some villagers tried to set her house on fire but situation was brought under control. (17.02.2019) pic.twitter.com/yiSOduGqjz
— ANI (@ANI) February 18, 2019
कर्नाटक के बेलगाम में कडप्पा शिवपुर गांव निवासी एक टीचर ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था, जिसमें पाकिस्तान की तारीफ की गई थी. इससे आक्रोशित लोगों ने 16 फरवरी को टीचर के घर पर धावा बोल दिया. आक्रोशित लोगों ने उसके घर में आग लगाने के प्रयास किया. इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और टीचर को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ. इसके पुलिस ने आरोपित टीचर के खिलाफ आईपीसी की धारा 121ए, 153 और 153ए के तहत मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.