केरल के एक विद्यालय में मंगलवार को एलकेजी का एक विद्यार्थी कक्षा में सो गया और बाहर से ताला लगा दिया गया. जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तब उसके माता-पिता उसे ढूंढते हुए स्कूल पहुंचे. ढूंढने पर बच्चा कक्षा में सोता हुआ मिला. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वैसे माता-पिता ने कोई शिकायत नहीं की लेकिन ओट्टापलम के सहायक शिक्षा अधिकारी विद्यालय पहुंचे और उन्होंने जांच की . उसके बाद कक्षा शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. शिक्षक ने बच्चे के माता-पिता से माफी मांग ली. राज्य बाल अधिकार आयोग ने मामला दर्ज किया है. एक अन्य घटना में कोझिकोड में एलकेजी के एक बच्चे की आंख में चोट लग गयी. उसके सहपाठी ने कलम चुभो दी थी. शिक्षक बच्चे को अस्पताल नहीं ले गये. उसकी मां उसे एक डॉक्टर के पास ले गयी. उसका इलाज चल रहा है.
Source : Bhasha