New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/07/wine-bottle-53.jpg)
दिल्ली-यूपी के बाद अब इस राज्य ने शराब प्रेमियों को दिया झटका( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दिल्ली-यूपी के बाद अब इस राज्य ने शराब प्रेमियों को दिया झटका( Photo Credit : File Photo)
तमिलनाडु में कोविड-19 (Covid-19) को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन (Lockdown) के कारण 40 दिनों से अधिक समय बाद पहली बार शराब की दुकानें खुलेंगी और सात मई से शराब की कीमतों में अधिकतम 20 रुपये की वृद्धि की जाएगी. राज्य सरकार ने बुधवार को यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि भारत में निर्मित विदेशी शराब पर आबकारी शुल्क में 15 प्रतिशत की वृद्धि के बाद यह आदेश जारी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : प्रवासी मजदूरों के लिए अब तक 140 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलीं, मंजिल तक पहुंचाये गये 1.35 लाख लोग
शराब प्रेमियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने बृहस्पतिवार से शराब की बिक्री के लिए ग्राहकों की उम्र के हिसाब से समय स्लॉट की घोषणा की, जो चेन्नई और इसके आसपास के तीन जिलों में लागू नहीं होगा. इसके अनुसार 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए शराब की बिक्री सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक की जाएगी, 40-50 वर्षीय लोग एक बजे से तीन बजे तक और 40 वर्ष से कम उम्र के लोग तीन बजे से शाम पांच बजे तक शराब खरीद सकेंगे.
यह भी पढ़ें : पंजाब में कोरोना वायरस के कुल 75 नये मामले सामने आये, अब तक 1,526 लोग पीड़ित
उसने बताया कि सामान्य ब्रांड की 180 मिलीलीटर आईएमएफएल की कीमत में दस रुपये तक की बढ़ोतरी होगी जबकि प्रीमियम शराब की कीमत में 20 रुपये तक की वृद्धि होगी. देश में सोमवार से तीसरे चरण का लॉकडाउन लागू है. हालांकि शराब की बिक्री बहाल करने समेत कुछ रियायतें दी गई हैं. द्रमुक के नेतृत्व वाले विपक्षी दल ने सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के साथ ही केंद्र के खिलाफ नारे लगाते हुए सरकार के इस कदम का विरोध करने का फैसला किया.
इससे पहले, बुधवार को उत्तर प्रदेश ने भी शराब पर कोरोना टैक्स लगा दिया. शराब की बढ़ी हुई कीमतें आज रात से लागू होंगी. इससे सरकार को करीब 2350 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व आने का अनुमान लगाया गया है.
यह भी पढ़ें : Viral: ठेका खुलते ही खुशी से झूमे 'बेवड़े', ग्राहक ने की दुकान की आरती फिर नारियल फोड़कर चढ़ी सीढ़ियां
उत्तर प्रदेश से पहले दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राज्य में शराब के दामों में बढ़ोतरी की थी. अब दिल्ली में शराब पहले की तुलना में ज्यादा महंगी मिलेगी. केजरीवाल सरकार ने शराब पर लगाए गए इस नए टैक्स को 'स्पेशल कोरोना फ़ीस' का नाम दिया है.
Source : Bhasha