logo-image

Karnataka LIVE Updates : हमें आखिरी गठबंधन सरकार होने का कोई अफसोस नहीं: देवगौड़ा

मंगलवार रात को ही पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने वरिष्‍ठ नेताओं से कर्नाटक के हालात को लेकर विचार-विमर्श किया. बताया जा रहा है कि आलाकमान की हरी झंडी मिलते ही येदियुरप्‍पा राज्‍य में सरकार बनाने का दावा पेश कर देंगे.

Updated on: 24 Jul 2019, 02:53 PM

नई दिल्‍ली:

आखिरकार कर्नाटक में वहीं हुआ, जिससे सत्‍तारूढ़ गठबंधन के नेता बचना चाह रहे थे. विधानसभा में मंगलवार शाम को हुए फ्लोर टेस्‍ट में कुमारस्‍वामी सरकार गिर गई. इस तरह कांग्रेस के हाथ से एक और राज्‍य की सत्‍ता निकल गई. अब बीजेपी राज्‍य में सरकार बनाने की जुगत में लगी है. बुधवार को बीजेपी के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इससे पहले मंगलवार रात को ही पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने वरिष्‍ठ नेताओं से कर्नाटक के हालात को लेकर विचार-विमर्श किया. बताया जा रहा है कि आलाकमान की हरी झंडी मिलते ही येदियुरप्‍पा राज्‍य में सरकार बनाने का दावा पेश कर देंगे.

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

वहीं दूसरी तरफ कुमारस्वामी का बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेताओं ने हमारे साथ उन विवादों को लेकर कभी बात नहीं की. वो अब आजाद है. हम भी आजाद हैं. अगर वो चाहेंगे तो हम जड़े रहेंगे, नहीं तो अकेले  काम करेंगे और अपनी पार्टी को खुद मजबूत करेंगे



calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

देवगौड़ा ने कहा, कर्नाटक में जिस तरह से चीजें हुईं, वो मैंने अपने राजनीतिक करियर में कभी नहीं देखी. जिस तरह से एक राष्ट्रीय पार्टी, बीजेपी के नेतृत्व ने इस प्रकार के हॉर्स ट्रेडिंग की अनुमति दी, ऐसा मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा



calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

देवगौड़ा ने कहा, कर्नाटक में जिस तरह से चीजें हुईं, वो मैंने अपने राजनीतिक करियर में कभी नहीं देखी. जिस तरह से एक राष्ट्रीय पार्टी, बीजेपी के नेतृत्व ने इस प्रकार के हॉर्स ट्रेडिंग की अनुमति दी, ऐसा मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा



calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

देवगौड़ा ने कहा, दोनों पार्टियों (कांग्रेस-जेडीएस) के विचारों में कोई अंतर नहीं है. एक राष्ट्रीय तो दूसरी क्षेत्रीय पार्टी है. 



calenderIcon 14:48 (IST)
shareIcon

कर्नाटक में सरकार गिरने के बाद जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने कहा,  हमें आखिरी गठबंधन सरकार होने का कोई अफसोस नहीं है. हम पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों सहित किसी पर भी आरोप नहीं लगा रहे हैं.



calenderIcon 14:00 (IST)
shareIcon

वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस नेताओं की बैठक भी जारी है



calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

सरकार बनाने की संभावनाओं के बीच बीएसल येदियुरप्पा के समर्थक उनके घर बाहर जुटना शुरू हो गए हैं



calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

आरएसएस ऑफिस पहुंचे बीएस येदियुरप्पा ने कहा, मैं यहां वरिष्ठ नेताओं का आर्शीवाद लेने आया हूं. मैं दिल्ली से निर्देश मिलने की प्रतिक्षा कर रहा हूं. किसी भी समय विधायकों की बैठक बुलाई जा सकती है जिसके बाद हम राज भवन सरकार बनाने का दावा पेश करने पहुंचेंगे



calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

सरकार बनने की संभावनाओं के बीच बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा आरएसएस दफ्तर पहुंचे हैं

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

कोर्ट को जानकारी दी गई कि मुकल रोहतगी अभी शहर में नहीं हैं. कोर्ट ने अभी याचिका का निपटारा नहीं किया, अपना आदेश पेंडिंग रखा है. इस पूरे विवाद में मुकल रोहतगी बागी विधायकों और अभिषेक मनु सिंघवी स्पीकर का पक्ष रख रहे हैं. 

calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

वहीं दूसरी तरफ आज कर्नाटक में बहुमत परीक्षण की मांग वाली दो विधायकों की याचिका सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए आई. विधायकों की ओर से पेश जूनियर वकील ने कल विधानसभा में शक्ति परीक्षण होने की जानकारी देकर याचिका वापिस लेने की मांग की, लेकिन कोर्ट ने सवाल किया कि सीनियर एडवोकेट मुकल रोहतगी और सिंघवी कहां हैं. कोर्ट ने कहा, आपने हमारा काफी वक़्त बर्बाद किया है. हम उनकी उपस्थिति में ही आदेश पास करेंगे.

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

बीजोपी एमपी नरसिम्हा राव ने भी इस मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में एक अनैतिक सरकार का अंत हुआ है. आगे क्या होगा, सरकार बनानी है, सरकार स्थिर होगी नहीं होगी इन सब पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी नैतिकता की बात करती है तो बहुत हास्यास्पद लगता है. ये कहते है कि हमे दबाव में लाया गया तो क्या कांग्रेस पार्टी ये कहना चाहती है कि कांग्रेस में सब भ्रष्ट लोग हैं.

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरने के बाद येदियुरप्‍पा गुरुवार को दोपहर तीन से चार बजे के बीच मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

वहीं राहुल गांधी के बयान की आलोचना करते हुए प्रह्लाद जोशी ने कहा,  सच्चाई क्या सिर्फ  राहुल गांधी को पता है और किसी तो पता नहीं, इसलिए उनकी पार्टी की ये हालत हुई है. कुमारस्वामी के पास बहुमत नहीं था. 2018 का चुनाव नतीजे भी हमे सरकार बनाने के मिले थे.येदियुरप्‍पा हमारे नेचुरल लीडर हैं

calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

इस बीच प्रह्लाद जोशी का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि येदियुरप्‍पा हमारे नेता है उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा गया था , आगे की रणनीति हम अपने केंद्रीय नेतृत्व से बात करके तय करेंगे, हमारी पार्टी को विधानसभा में सबसे ज्यादा सीटें मिली थी

calenderIcon 09:22 (IST)
shareIcon

कर्नाटक: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश शेट्टार बीएस येदियुरप्पा के घर पहुंचे. मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक दिन पहले विधानसभा में विश्वास मत गंवा दिया था. 



calenderIcon 09:19 (IST)
shareIcon

बेंगलुरु: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कर्नाटक अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के घर के बाहर मिठाई बांटी. एचडी कुमारस्वामी ने कल विधानसभा में कांग्रेस-जद (एस) सरकार का विश्वास मत गंवा दिया.