logo-image

'क्रिकेट गणेश' मंदिर में जाने से धन्य हो जाएंगे क्रिकेट प्रेमी, देखें अंदर की फोटो

के. आर. रामाकृष्णन ने तमिलनाडू में एक 'क्रिकेट गणेश' मंदिर की स्थापना की

Updated on: 07 Jul 2019, 04:46 PM

highlights

  • के. आर रामाकृष्णन ने क्रिकेट गणेश मंदिर बनाया
  • क्रिकेट प्रेमी के लिए अनोखा मंदिर
  • भगवान गणेश को क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में दिखाया गया है

ऩई दिल्ली:

क्रिकेट फैन को आपने बहुत देखा होगा, लेकिन ये फैन कुछ अलग है. क्रिकेट के लिए फैन को क्या-क्या करते देखा होगा आपने. लेकिन मैं जिस फैन की बात कर रहा हूं. उसका अंदाज ही अलग है. क्रिकेट देखने के लिए कोई साइकिल चला के कोसों दूर चले जाते हैं तो कोई अपने पूरे शरीर को तिरंगे रंग से पोत लेते हैं. तमिलनाडू के के.आर कृष्णन एक ऐसा नाम है जो क्रिकेट के फैन के साथ-साथ भगवान गणेश के भी भक्त हैं. 

के. आर. रामाकृष्णन ने तमिलनाडू में एक 'क्रिकेट गणेश' मंदिर की स्थापना की है. मंदिर में भगवान गणेश को क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में चित्रित किया गया है. के. आर. रामाकृष्णन भगवान गणेश के भक्त हैं और क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने भगवान गणेश के लिए क्रिकेट भजनों की भी रचना की है. वे भारत को विश्व कप जिताने के लिए हर साल प्रार्थना करते हैं.

यह भी पढ़ें - Karnataka Crisis:BJP सांसद राकेश सिन्हा ने कहा- इस्तीफे पर जल्दी अपना रुख स्पष्ट करें स्पीकर