Kochi: कोचि में लाइबेरियाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त , मौके पर पहुंचा भारतीय तटरक्षक बल, ऐसे टला बड़ा हादसा

Kochi News: रक्षा अधिकारियों ने बताया कि जहाज से कई कंटेनर समुद्र में गिर चुके हैं और यह और ज्यादा पानी में डूबता जा रहा है. इससे समुद्री पर्यावरण को भारी नुकसान होने की आशंका है.

Kochi News: रक्षा अधिकारियों ने बताया कि जहाज से कई कंटेनर समुद्र में गिर चुके हैं और यह और ज्यादा पानी में डूबता जा रहा है. इससे समुद्री पर्यावरण को भारी नुकसान होने की आशंका है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
kochi liberian kargo ship tilts

kochi liberian kargo ship tilts Photograph: (social)

Kochi: केरल तट से लगभग 38 समुद्री मील दूर समुद्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. लाइबेरिया के झंडे वाले मालवाहक जहाज MSC ELSA-3 के अचानक झुक जाने से उस पर लदे कई कंटेनर समुद्र में गिर गए. इस घटना के बाद पर्यावरण को नुकसान पहुंचने की आशंका बढ़ गई है. हालांकि, भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल की तत्परता से हादसे को बड़ा रूप लेने से रोक लिया गया और सभी 24 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बचा लिया गया.

Advertisment

कैसे मिली मदद

यह घटना शनिवार (24 मई) दोपहर करीब 1:25 बजे सामने आई, जब जहाज की मालिकाना कंपनी ने भारतीय अधिकारियों को सूचित किया कि जहाज 26 डिग्री तक झुक गया है और तुरंत मदद की जरूरत है. जहाज शुक्रवार को विझिंजम बंदरगाह से कोच्चि की ओर रवाना हुआ था.

इन नागरिकों का किया रेस्क्यू

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, चालक दल के तीन सदस्यों को भारतीय नौसेना के जहाज 'INS सुजाता' ने जबकि बाकी 21 को तटरक्षक बल द्वारा सुरक्षित निकाला गया. बचाए गए लोगों में 1 रूसी कप्तान, 20 फिलीपीनी, 2 यूक्रेनी और 1 जॉर्जियाई नागरिक शामिल हैं.

सुरक्षित स्थान पर लेजाने में जुटी टीम

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि जहाज से कई कंटेनर समुद्र में गिर चुके हैं और यह और ज्यादा पानी में डूबता जा रहा है. इससे समुद्री पर्यावरण को भारी नुकसान होने की आशंका है. फिलहाल, भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड की टीमें जहाज को खींचकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश कर रही हैं.

इस बीच, केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (KSDMA) ने आम लोगों से अपील की है कि वे समुद्र तट पर बहकर आए किसी भी कंटेनर या तेल के रिसाव को न छुएं. यदि उन्हें ऐसा कुछ दिखाई दे तो वे तुरंत पुलिस या संबंधित विभाग को सूचित करें.

जहाज में लदा था मरीन गैस ऑयल

बताया जा रहा है कि जहाज में मरीन गैस ऑयल (MGO) और अति निम्न सल्फर युक्त ईंधन (VLSFO) लदा हुआ था. इस कारण रिसाव होने की स्थिति में समुद्री जीवन और पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है. इस वक्त जहाज की स्थिति पर नजर रखते हुए, पर्यावरणीय खतरे को टालने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी हैं.

यह भी पढ़ें: नॉर्वे : बगीचे में अचानक घुसा कंटेनर जहाज, बाल-बाल बचा बेडरूम में सो रहा घर का मालिक

Kerala News Kochi Kerala news in hindi Kochi News Kochi latest news South india news state news Kochi naval base state News in Hindi
      
Advertisment