/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/10/waynad-61.jpg)
जिला कलेक्टर पर साइबर हमले का आरोप( Photo Credit : फोटो- ANI)
केरल में स्थित राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड की डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने अपने ऊपर साइबर हमला होने का आरोप लगाया है. डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर अदीला अब्दुल्ला का आरोप है कि बीजेपी नेताओं ने सीएए (CAA) पर पैंपलेट्स देने के बहाने उनकी फोटो खींच ली और बाद में उसका गलत इस्तेमाल करते हुए वायरल कर दिया. इसके बाद से उन्हें साइबर हमले का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल बीजेपी ने देशभर में सीएए (CAA) पर जागरुकता बढ़ाने के लिए डोर टू डोर (Door to door) कैंपने चलाया हुआ है. अदीला अब्दुल्ला का आरोप है कि बीजेपी नेता इसी अभियान के तहत उनसे मिलने पहुंचे थे. गुरुवार को अदीला ने अपने बयान में कहा, बीजेपी नेता अपने जागरुकता अभियान के तहत मुझसे ऑफिस में मिलने आए और पैंपलेट दिया. पैंपलेट देते वक्त उन्होंने फोटो भी खींची. किसी ने उस फोटो को सोशल मीडिया पर डाल दिया. मैं इस मामले की पुलिस को शिकायत करूंगी.
Adeela Abdulla: BJP leaders had visited me as part of their campaign to spread awareness about CAA & took a photo while giving pamphlets to me. We're responsible to receive pamphlets from people coming to office. Someone shared it on social media. I'll take police action. (09.01) https://t.co/rNZUthiWGY
— ANI (@ANI) January 10, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदीला ने ये भी कहा कि बिना सही चीजों को जाने सोशल मीडिया पर फर्जी बातों को फैलाना साइबर कानून के तहत गलत है. एक जिला कलेक्टर होने के नाते मैं दोनों पक्षों से अपील करती हूं कि मुझे अपने राजनीतिक अभियान से दूर रखें.
बता दें, डोर-टू-डोर कैंपेन बीजेपी का अब तक का सबसे बड़ा अभियान है जिसे पार्टी ने सीएए पर लोगों को जागरूक करने के लिए शुरू किया है. यह अभियान 5 जनवरी से शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत 10 दिनों में बीजेपी के मंत्री और नेता देश के 3 करोड़ लोगों तक पहुंचेंगे.
Source : News Nation Bureau