Advertisment

Karnataka: शिक्षक ने 5वीं के छात्रों को पाकिस्तान जाने को कहा, जानें पूरा मामला

कर्नाटक के शिवमोगा में 5वीं क्लास में पढ़ रहे अल्पसंख्यक समुदाय के दो बच्चों को शिक्षक ने डांटते हुए कहा कि भारत हिंदूओं का देश है और तुम्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

author-image
Vikash Gupta
New Update
कर्नाटक स्कूल

कर्नाटक स्कूल( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

उत्तरप्रदेश में शिक्षक का बच्चे के साथ अभ्रद व्यवहार का मामला अभी थमा भी नहीं था कि कर्नाटक में ऐसी ही घटना सामने आ रही है. दरअसल, कर्नाटक में एक अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे को पाकिस्तान जाने के लिए कहा गया. घटना सामने आने के बाद विवाद खड़ा गया. जानकारी के अनुसार ये घटना कर्नाटक के शिवमोगा के टीपू नगर का बताया जा रहा है. यहां एक शिक्षक ने बच्चों को डांटते हुए कहा कि ये देश हिंदूओं का है और तुमकों पाकिस्तान जाना चाहिए.

कर्नाटक के शिवमोगा में 5वीं क्लास में पढ़ रहे अल्पसंख्यक समुदाय के दो बच्चों को शिक्षक ने डांटते हुए कहा कि भारत हिंदूओं का देश है और तुम्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए. बच्चों ने घटना की जानकारी अपने परिवार वालों से शेयर की. जिसके बाद परिवार वालों ने लोकल नेताओं से बात की. इसके बाद स्थानीय नेताओं ने शिक्षा विभाग में आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत कर दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हलांकि, आरोपी शिक्षक मंजूला देवी ने इन सभी आरोपों से इनकार की है. 

इस घटना पर शिक्षा का कहना है कि मामले की जांच कर रिपोर्ट राज्य शिक्षा विभाग को सौंप दी गई है. वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि शिक्षक कन्नड़ भाषा की है और पिछले 26 साल से बच्चों को पढ़ाने का काम कर रही है वहीं इस स्कूल में पिछले 8 सालों से शिक्षा दे रही थी. शिक्षा विभाग के अधिकारी का कहना है कि बच्चे क्लास में बदमाशी कर रहे थे और टीचर के मना करने पर भी नहीं सुन रहे थें. इन बच्चों के खिलाफ पहले भी कई बार शिकायत आ चुकी थी और ये बदमाश बच्चें शिक्षक का भी अपमान कर देते थे. अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी शिक्षक पर एक्शन लेते हुए ट्रांसफर कर दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

Karnataka Karnataka Education Department कर्नाटक शिक्षा विभाग पाकिस्तान चले जाओं शिवमोगा कर्नाटक पाकिस्‍तान pakistan कर्नाटक स्कूल Shivamogga
Advertisment
Advertisment
Advertisment