संकट में कर्नाटक सरकारः बागी विधायकों ने कहा- हम साथ हैं, वापस नहीं लेंगे इस्तीफा

कर्नाटक सरकार को बचाने के लिए लगातार कांग्रेस (Congress) और जेडीएस (JDS) माथापच्ची कर रही है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
संकट में कर्नाटक सरकारः बागी विधायकों ने कहा- हम साथ हैं, वापस नहीं लेंगे इस्तीफा

कांग्रेस के बागी विधायक एस.टी. सोमशेखर (ANI)

कर्नाटक सरकार को बचाने के लिए लगातार कांग्रेस (Congress) और जेडीएस (JDS) माथापच्ची कर रही है. अगर मंगलवार को स्पीकर रमेश कुमार 13 विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लेते हैं तो एचडी कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ सकती है. अपनी सरकार को बचाने के लिए कर्नाटक के सीएम कुमार स्वामी बेंगलुरु पहुंचे गए. वहीं, बागी विधायकों ने भी साफ शब्दों में कहा दिया है कि इस्तीफा वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाने की बागी नेता कर रहे हैं मांग, JDS के जीटी देवगौड़ा कहा हमें आपत्ति नहीं 

बेंगलुरु में स्पीकर को इस्तीफा देने के बाद बागी विधायक स्पेशल प्लेन से मुंबई चले गए हैं, जहां वे सोफिटेल होटल में ठहरे हुए हैं. बताया जा रहा है कि मुंबई में 10 और गोवा में 3 विधायक ठहरे हुए हैं. हालांकि, ये कंफर्म नहीं है कि ये तीनों विधायक गोवा में ही हैं. सूत्रों के अनुसार, मुंबई में ठहरे हुए बागी विधायक साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी गए हुए हैं.

मुंबई के होटल में रुके हुए कर्नाटक कांग्रेस के बागी विधायक एसटी सोमशेखर ने कहा, हमने 13 विधायकों ने स्पीकर को इस्तीफा सौंप दिया और राज्यपाल को सूचित किया. इस्तीफे को लेकर हम सब साथ हैं. बेंगलुरु वापस जाने और इस्तीफे वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं है. 

यह भी पढ़ेंः संजय निरुपम का मिलिंद देवड़ा पर तंज, कहा-ये इस्तीफा है या ऊपर चढ़ने की सीढ़ी

वहीं, कांग्रेस के बागी विधायक बीसी पाटिल ने कहा, हम सारे विधायक साथ में हैं. इस्तीफा लेने का तो कोई सवाल ही नहीं है. हमलोग मंगलवार को होने वाली सीएलपी (CLP) की बैठक में नहीं शामिल होंगे. मुंबई में 10 विधायक हैं, यहां से पीछे हटने का सवाल नहीं है. वहीं, सूत्रों से पता चला है कि 13 विधायकों में से कांग्रेस के तीन विधायक पार्टी के संपर्क में हैं. पार्टी में वापस आने को तैयार हैं. बेंगलुरु में कांग्रेस और जेडीएस के शीर्ष नेताओं के बीच बातचीत चल रही है. विधायक के इस्तीफे पर स्पीकर को फैसला लेना है.

इन विधायकों ने दिया है इस्तीफा

  • रामलिंग रेड्डी-कांग्रेस
  • एस.टी. सोमशेखर-कांग्रेस
  • मुनिरत्ना-कांग्रेस
  • रमेश जर्कीहोली-कांग्रेस
  • एसटी सोमशेखर-कांग्रेस
  • प्रताप गौड़ा पाटिल-कांग्रेस
  • बीसी पाटिल-कांग्रेस
  • महेश कुमतल्ली-कांग्रेस
  • बिरथी बासवराज-कांग्रेस
  • शिवराम हेब्बर-कांग्रेस
  • एएच विश्वनाथ-जेडीएस
  • गोपालैय्या-जेडीएस
  • नारायण गौड़ा-जेडीएस

Gt Devegowda Hd Kumaraswamy siddaramaiah Karnataka Government In Crisis Karnataka Government rebel legislators resignation JDS rebel legislators
      
Advertisment