/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/04/11karnatakacmsiddaramaiah5-73.jpg)
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज यानी बुधावार को एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया. घटना मैसूरु एयरपोर्ट की है. जानकारी के मुताबिक घटना उस दौरान हुई जब सिद्धरमैया मीडिया से बात कर रहे थे. दरअसल मैसूर एयरपोर्ट पर जब सिद्धारमैया मीडिया से बात करने के बाद मुड़े तो एक शख्स पास में आकर उन्हें अपना फोन देने लगा. इस बात से नाराज होकर सिद्धरामैया ने उस युवक को थप्पड़ जड़ दिया.
यह भी पढ़ें: अब नहीं मिलेंगी बंगला-गाड़ी की सुविधाएं , HC ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्रियों को लेकर सुनाया बड़ा फैसला
#WATCH: Congress leader and Karnataka's former Chief Minister Siddaramaiah slaps his aide outside Mysuru Airport. pic.twitter.com/hhC0t5vm8Q
— ANI (@ANI) September 4, 2019
यह भी पढ़ें: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीमार, अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद सिद्धरामैया के दफ्तर से सफाई दी गई है. कार्यालय से कहा गया है कि ये युवक सिद्धरामैया का करीबी था और अपने किसी काम को लेकर एक अधिकारी से सिद्धरामैया की सीधी बात करवाना चाहता था. सिद्धरामैया के मना करने के बावजूद वो युवक नहीं माना और अधिकारी को फोन लगाकर सिद्धरामैया पर बात करने का दबाव बनाने लगा जिससे नाराज होकर सिद्धरामैया ने उसे सबके सामने थप्पड़ मार दिया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो