Advertisment

Karnataka crisis: स्पीकर ने बागी विधायकों के इस्तीफा को किया नामंजूर

स्पीकर केआर रमेश कुमार ने सभी बागी विधायकों के इस्तीफे को लेने से नामंजूर कर दिया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Karnataka crisis: स्पीकर ने बागी विधायकों के इस्तीफा को किया नामंजूर
Advertisment

कर्नाटक में संकट में घिरी जद (एस) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार की हालत सोमवार को तब और ज्यादा खराब हो गई, जब निर्दलीय विधायक और लघु उद्योग मंत्री एच. नागेश और केपीजेपी के एकमात्र विधायक और सरकार में मंत्री आर. शंकर ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर 13 महीने पुरानी गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया. उधर सरकार बचाने के लिए जद (एस) और कांग्रेस ने बागियों को मंत्री पद की पेशकश की है जिसे कथित तौर पर उन्होंने ठुकरा दिया है. 

संकट में घिरी कर्नाटक सरकार को लेकर जहां बेंगलुरु में लगातार कांग्रेस और जेडीएस के बीच बैठकें हो रही हैं, वहीं बीजेपी अपनी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है. इस बीच मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को थोड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि स्पीकर केआर रमेश कुमार ने सभी बागी विधायकों के इस्तीफे को लेने से नामंजूर कर दिया है.

ये भी पढ़ें:  कर्नाटक सियासी संकट : मंत्रियों के इस्तीफे दिलवाकर सरकार बचाने की कोशिश, जानिए बहुमत का गणित

बता दें कि इस्तीफे से पहले 225 सदस्यीय विधानसभा में गठबंधन के पास 118 विधायकों का समर्थन था, यह बहुमत के आंकड़े 113 से पांच ज्यादा है. इनमें विधानसभा अध्यक्ष को छोड़कर 78 कांग्रेस के, जद (एस) के 37 और बसपा एवं कर्नाटक प्रज्ञंयवंता जनता पार्टी (केपीजेपी) के एक-एक और एक निर्दलीय विधायक शामिल थे. 

गठबंधन सरकार में 34 सदस्यीय मंत्रिमंडल में कांग्रेस से 22, जद (एस) से 10, केपीजेपी के एक और एक निर्दलीय विधायक शामिल थे. राज्य विधासभा का 10 दिवसीय मॉनसून सत्र 12 जुलाई से शुरू होने वाला है.

Hd Kumaraswamy congress Karnataka crisis MLA BJP KR Ramesh Kumar Speaker Karnataka Politics Karnataka Assembly JDS
Advertisment
Advertisment
Advertisment