logo-image

कर्नाटक में जारी है राजनीतिक घमासान, कांग्रेस नेता ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

कर्नाटक कांग्रेस के नेता ज़मीर अहमद ने कहा भाजपा ने हमारे विधायकों का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया है. उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं

Updated on: 09 Jul 2019, 11:02 AM

नई दिल्ली:

कर्नाटक में संकट में घिरी जद (एस) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार की हालत सोमवार को तब और ज्यादा खराब हो गई, जब निर्दलीय विधायक और लघु उद्योग मंत्री एच. नागेश और केपीजेपी के एकमात्र विधायक और सरकार में मंत्री आर. शंकर ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर 13 महीने पुरानी गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया. उधर सरकार बचाने के लिए जद (एस) और कांग्रेस ने बागियों को मंत्री पद की पेशकश की है जिसे कथित तौर पर उन्होंने ठुकरा दिया है. अब सभी नजरें विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश पर टिकी हैं. वह मंगलवार को कांग्रेस के 10 और जद (एस) के तीन विधायकों के इस्तीफे पर फैसला लेंगे. 

कर्नाटक कांग्रेस के नेता ज़मीर अहमद ने कहा भाजपा ने हमारे विधायकों का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया है. उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं. उन्हें अपने परिवार के सदस्यों से बात करने की भी अनुमति नहीं है. अगर उन्हें मुक्त कर दिया गया तो विधायक हमारे पास लौट आएंगे.

बेंगलुरु में कांग्रेस नेताओं की बैठक चल रही है इस बैठक में के सी वेणुगोपाल, गुलाम नबी आज़ाद, सिद्धारमैया, दिनेश गुंडू राव, मल्लिकार्जुन खड़गे, ईश्वर खंद्रे और ज़मीर अहमद अन्य कांग्रेसी नेता शामिल हैं.

बीजेपी नेता अरविंद लिम्बावली  ने कहा बीजेपी का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल कर्नाटक के राज्यपाल से दोपहर 1 बजे मिलने वाला है. हम राज्यपाल का तत्काल हस्तक्षेप चाहते हैं. हम गवर्नर और स्पीकर के साथ कल की बैठकों के बाद आगे की कार्रवाई तय करेंगे. 

calenderIcon 22:47 (IST)
shareIcon

कर्नाटक कांग्रेस के नेता ज़मीर अहमद ने कहा भाजपा ने हमारे विधायकों का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया है. उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं. उन्हें अपने परिवार के सदस्यों से बात करने की भी अनुमति नहीं है. अगर उन्हें मुक्त कर दिया गया तो विधायक हमारे पास लौट आएंगे.



calenderIcon 22:42 (IST)
shareIcon

बेंगलुरु में कांग्रेस नेताओं की बैठक चल रही है इस बैठक में के सी वेणुगोपाल, गुलाम नबी आज़ाद, सिद्धारमैया, दिनेश गुंडू राव, मल्लिकार्जुन खड़गे, ईश्वर खंद्रे और ज़मीर अहमद अन्य कांग्रेसी नेता शामिल हैं.



calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

बीजेपी नेता अरविंद लिम्बावली  ने कहा बीजेपी का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल कर्नाटक के राज्यपाल से दोपहर 1 बजे मिलने वाला है. हम राज्यपाल का तत्काल हस्तक्षेप चाहते हैं. हम गवर्नर और स्पीकर के साथ कल की बैठकों के बाद आगे की कार्रवाई तय करेंगे. 



calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

कर्नाटक कांग्रेस के मंत्री डीके शिवकुमार कल कर्नाटक के बागी विधायकों से मिलने मुंबई जाएंगे.



calenderIcon 18:16 (IST)
shareIcon

कुमार स्वामी ने जेडीएस के विधायकों को 4 दिनों के लिए बेंगलुरू भेजा

कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने जेडी (एस) के विधायकों को बेंगलुरु में प्रेस्टीज गोल्फशायर क्लब में कम से कम 4 दिनों के लिए रहने का सुझाव दिया है. 



calenderIcon 17:49 (IST)
shareIcon

कर्नाटक के विधान सभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक बसवराज बोम्मई जो अन्य बीजेपी विधायकों के साथ कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष से मिलने के लिए बेंगलुरु के विधान सभा गए थे. उन्होंने कहा कि हम स्पीकर से मिलने आए थे जो कि वहां मौजूद नहीं हैं हमें यह संदेश मिला और अब हम यहां से निकल रहे हैं. 



calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

जेडीएस नेता नारायण गौड़ा ने कहा, 'राज्य में विकास नहीं हुआ, इसलिए हमने विधायक पद से इस्तीफा दिया. सीएम विधायकों से बात किए बिना विदेश चले गए. फिलहाल हम दो दिन यहीं रहेंगे. इसके बाद वापस जाएंगे.'



calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

Karnat नहीं शामिल हुए सभी बागी विधायक aka Crisis LIVE: कांग्रेस नेता  

calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता रोशन बेग ने विधायक पद से दिया इस्तीफा 



calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

 सिद्धारमैया ने कहा, 'कांग्रेस बीजेपी के साथ मिलने वालों की सदस्यता पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए रद्द करवाएगी. हम स्पीकर को इनकी सदस्यता रद्द करने के लिए कहेंगे.



calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

बेंगलुरु में कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने धरना प्रदर्शन किया.



calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के राजनीतिक संकट पर कहा, 'सरकार को अस्थिर करना बीजेपी की आदत रही है. ये अलोकतांत्रिक है, लोगों ने बीजेपी को सरकार बनाने का जनादेश नहीं दिया है. जनता ने हमें हमें ज्यादा वोट दिए हैं. कांग्रेस और जेडीएस मिलकर 57 फीसदी वोट लेकर आएं हैं.'




उन्होंने ये भी कहा, 'इस बार सिर्फ राज्य के बीजेपी टीम नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर के नेता जैसे अमित शाह और नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं. उनके निर्देश पर ही सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई है. यह लोकतंत्र और जनादेश के खिलाफ है, वो पैसे, पद और मंत्री पदों की पेशकश कर रहे हैं.'


calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

कर्नाटक में उत्पन्न हुए राजनीतिक हालात के विरोध में कांग्रेस क सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया.



calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

राज्यसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.



calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

विधायकों के इस्तीफे पर कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर ने कहा, 'हमारे कुछ नियम हैं, मैं उनका पालन करूंगा, उसके बाद ही निर्णय होगा. मुझे जिम्मेदारी से काम करना होगा. कुछ कानूनों का पालन करना होगा. स्पीकर के ऑफिस को जिम्मेदारी निभानी होगी. यहां किसी भी समय सीमा का जिक्र नहीं है.'



calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'अपनी नाकामियों के लिए किसी पर भी आरोप लगाना कांग्रेस का स्वभाव बन गया है. उनके विधायकों ने अपने इस्तीफे राज्यपाल को सौंप दिए हैं. हम हालात पर निगरानी रखे हुए हैं, और उसी के आधार पर फैसला करेंगे.'



calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता एम.टी.बी. नागराज खराब स्वास्थ्य के कारण आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं.



calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के डी.के. शिवकुमार ने कहा, 'रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कह रहे हैं कि 'हमें कोई परवाह नहीं हैं. हमें कोई दिलचस्पी नहीं है, हम इस बारे में कुछ नहीं जानते.' वहीं, बीएस येदियुरप्पा भी यही कह रहे हैं. लेकिन बीजेपी हमारे सभी मंत्रियों को ले जाने के लिए अपने पीए (PA) को भेज रहे हैं.



calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर के.आर. रमेश कुमार ने कहा, 'मेरा मौजूदा राजनातिक गतिविधियों से कोई लेना-देना नहीं है. मैं संविधान के अनुसार काम कर रहा हूं. अब तक किसी भी विधायक ने मुझसे मुलाकात का आग्रह नहीं किया है. यदि कोई मुझसे मिलना चाहते है, तो मैं अपने कार्यालय में उपलब्ध हूं.'



calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

कर्नाटक में मौजूदा राजनीतिक हालात पर नियम 267 के तहत कांग्रेस सांसद बीके हरिप्रसाद ने राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.



calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

कर्नाटक में प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष दिनेश गुंडू ने कहा- 'मुझे भरोसा है कि हमारी गठबंधन सरकार टिकेगी.'



calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में सभी विधायकों को बुलाया गया है. स्पीकर के फैसले से पहले इस बैठक में सभी रास्तों पर विचार किया गया है.



calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

बीजेपी नेता शोभा नेकहा कि हमारी संख्या अब 107 की है, जबकि कांग्रेस-जेडीएस के पास सिर्फ 103 ही विधायक हैं. ऐसे में गवर्नर बीजेपी को सरकार बनाने के लिए निमंत्रण दे सकते हैं.



calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

राज्य के डिप्टी सीएम जी. परमेश्वर भी इस बैठक में पहुंच गए हैं. डीके शिवकुमार भी मुंबई से वापस आए हैं, जिसके बाद वह विधानसभा के लिए रवाना होंगे.



calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

कर्नाटक के राजनीतिक संकट को लेकर कांग्रेस सांसदों अधीर रंजन चौधरी और के. सुरेश ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.



calenderIcon 10:42 (IST)
shareIcon

कर्नाटक में राजनीतिक संकट के बीच बीजेपी अपनी सरकार बनाने के लिए जी तोड़ से लग गई. बीजेपी नेता मुरुगेश निरानी, उमेश कट्टी, जेसी मधुस्वामी और के रत्न प्रभा येदियुरप्पा के घर पहुंचे.