/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/20/40-b-s-yediyurappa5-55.jpg)
कर्नाटक में बी.एस. येदियुरप्पा की सरकार को 25 दिन हो चुके हैं. इसी के साथ आज यानी मंगलवार को येदियुरप्पा की नेतृत्व वाली सरकार का विस्तार किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक आज बेंगलुरु में 17 मंत्री शपथ लेंगे. बताया जा रहा है येदियुरप्पा को मंत्रिमंडल का चुनाव करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
इस दौरान सबसे बड़ा सवाल जो लोगों के मन में था वो ये कि क्या सरकार कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायकों पर भी विचार कर रही है क्योंकि बीजेपी सरकार के दोबारा सत्ता में आने मे उनकी अहम भूमिका थी. येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. गौरतलब है कि एच.डी. कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली जनता दल (सेकुलर)-कांग्रेस गठबंधन सरकार के पिछले महीने गिर जाने के बाद राज्य में बीजेपी सत्ता में आई है.
यह भी पढ़ें: Flood in India Live Updates: दिल्ली में खतरे के निशान पर बह रही हैं यमुना
जानिए कौन है वो 17 विधायक
जानकारी के मुताबिक मंगवलवार को 10.30 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने जिन 17 विधायकों के नाम राज्यपाल के पास भेजे हैं, ये रही उनकी लिस्ट
Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa proposes names of 17 MLAs to Governor for induction as Cabinet Ministers. pic.twitter.com/ncf6hjtBuN
— ANI (@ANI) August 20, 2019
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में आतंकी हमला कराने की साजिश में लगा पाकिस्तान, बढ़ाई गई सुरक्षा
बता दें. इससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर येदियुरप्पा गृमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने दिल्ली गए थे. लेकिन अमित शाह ने उन्हें ये कहकर लौटा दिया था कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चिंतित मत होइए और जाइए राज्य में बाढ़ प्रभावित चार-पांच जिलों पर फोकस कीजिए.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो.