New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/03/basavrao-27.jpg)
Karnataka cabinet expansion( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Karnataka cabinet expansion( Photo Credit : फाइल फोटो)
Karnataka cabinet expansion : दिल्ली में बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ बैठक के बाद आखिरकार कर्नाटक कैबिनेट के विस्तार (Karnataka cabinet expansion) पर अंतिम मुहर लग गई है. कर्नाटक मंत्रिमंडल का गठन बुधवार को होगा. दोपहर 2.30 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे. 22 से 24 मंत्री शपथ ले सकते हैं. हालांकि, अभी तक उप मुख्यमंत्रियों को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई दिल्ली से बेंगलूरु वापस लौटेंगे. BJP सूत्रों के हवाले से खबर है कि कर्नाटक में 3 से 5 उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. साथ ही नई कैबिनेट में 8 नए मंत्री भी शामिल किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : तेजस्वी यादव का आरोप- कोरोना की सच्चाई नहीं छिपा सकी नीतीश सरकार
सूत्रों के अनुसार, कर्नाटक कैबिनेट में 3 से 5 डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं, जिसमें एससी, एसटी, वोकालींगा ,लिंगायत समुदाय के पंचमशाली सब-सेक्ट और ओबीसी समुदाय से एक-एक उप मुख्यमंत्री हो सकता है. कर्नाटक की राजनीति में लिंगायत समुदाय के पंचमशाली सेक्ट भी काफी प्रभावशाली माना जाता है. इस सेक्ट से भी एक नेता को उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इसमें से अरविंद बेलाड, बासनगौड़ा पाटिल यत्नाल और मुरुगेश आर निरानी में से कोई एक उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं.
दलित कोटे से गोविंद करजोल उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं. वाल्मीकि समुदाय से श्रीरामुलु उपमुख्यमंत्री बनेंगे. वोकालिंगा कम्यूनिटी से आर अशोक या सीएन अश्वत्थ नारायण उप मुख्यमंत्री बन सकते हैं. नई कैबिनेट में आठ नए चेहरे शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम बसवराज बोम्मई ने मंगलवार की देर रात को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की है. इस बैठक के बाद कैबिनेट विस्तार पर अंतिम मुहर लगी.
ये मंत्री ले सकते हैं शपथ
यह भी पढ़ें : आईएमएफ ने इतिहास में सबसे बड़े एसडीआर आवंटन को मंजूरी दी
आपको बता दें कि कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने पिछले दिनों शपथ ले ली थी. शपथ ग्रहण से पहले भी बोम्मई ने बीएस. येदियुरप्पा का आशीर्वाद लिया था. बोम्मई को येदियुरप्पा के करीबियों में जाना जाता है. मुख्यमंत्री बोम्मई के साथ-साथ ही कर्नाटक में तीन उप मुख्यमंत्री भी बनाए जाने की चर्चा है.
समाजवादी दर्शन से ताल्लुक रखने वाले और अब भाजपा के सिद्धांतों को मानने वाले बोम्मई की राजनीतिक यात्रा ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते ही एक नया मील का पत्थर साबित कर दिया था. 28 जनवरी को बोम्मई ने 60 साल पूरे किए थे. हालांकि उन्होंने कर्नाटक के 30वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है, लेकिन उन्हें 23वें मुख्यमंत्री के रूप में भी माना जाएगा, क्योंकि कई लोगों ने कई बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.
HIGHLIGHTS