कर्नाटक: आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे बीएस येदियुरप्पा, 31 जुलाई तक करना होगा बहुमत साबित

राज्यपाल से मिलने के बाद येदियुरप्पा ने कहा, 'राज्यपाल ने हमारी पार्टी (भाजपा) को सरकार बनाने की अनुमति दे दी है

राज्यपाल से मिलने के बाद येदियुरप्पा ने कहा, 'राज्यपाल ने हमारी पार्टी (भाजपा) को सरकार बनाने की अनुमति दे दी है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
कर्नाटक: आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे बीएस येदियुरप्पा, 31 जुलाई तक करना होगा बहुमत साबित

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने शुक्रवार को बेंगलुरू स्थित राजभवन में राज्यपाल वाजूभाई वाला से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. वे शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वाला से मिलने के बाद येदियुरप्पा ने कहा, 'राज्यपाल ने हमारी पार्टी (भाजपा) को सरकार बनाने की अनुमति दे दी है, तो मैं राजभवन में आज (शुक्रवार) शाम 6-6.15 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लूंगा.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: कर्नाटक Live Updates: बीएस येदियुरप्पा को 31 जुलाई तक विधानसभा में साबित करना होगा बहुमत

बताया जा रहा है कि इसके बाद बीएस येदियुरप्पा को 31 जुलाई तक बहुमत साबित करना होगा.

बीजेपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उनसे जल्द से जल्द सरकार बनाने का दावा पेश कर खुद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए कहने के बाद येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. बीजेपी प्रवक्ता जी. मधुसूदन ने से कहा, 'हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली से फोन कर येदियुरप्पा को जल्द से जल्द सरकार बनाने का दावा पेश करने और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए कहा है.'

यह भी पढ़ें: कर्नाटक के स्पीकर ने एक निर्दलीय और दो कांग्रेस के बागी विधायकों को अयोग्य करार दिया, जानें क्यों

कर्नाटक में सरकार बनाने का बीजेपी ने चौथी बार दावा किया है. भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार द्वारा कांग्रेस के तीन विधायकों को पार्टी के व्हिप की अवमानना करने पर उन्हें अयोग्य करार करने और 23 जुलाई को कांग्रेस-जनता दल (सेकुलर) सरकार के गिरने के तीन दिन बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया है.

BJP Karnataka BS Yeddyurappa Governor Yeddyurappa oath Yeddyurappa oath ceremony
Advertisment