logo-image

Karnataka: उद्योगपति को धमकी देने के आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कर्नाटक पुलिस ने हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पवित्रान को एक उद्योगपति को धमकाने और उससे जबरन वसूली का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने उद्योगपति को धमकी दी थी कि वह सोशल मीडिया पर उनकी निजी जानकारियां सार्वजनिक कर देगा. शिकायत के बाद सूरतकल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि कावूर में रहने वाले उद्योगपति सुरेश, आरोपी राजेश पवित्रन के साथ एक व्यवसाय करने पर विचार कर रहे थे.

Updated on: 15 Dec 2022, 12:46 PM

दक्षिण कन्नड़ (कर्नाटक):

कर्नाटक पुलिस ने हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पवित्रान को एक उद्योगपति को धमकाने और उससे जबरन वसूली का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने उद्योगपति को धमकी दी थी कि वह सोशल मीडिया पर उनकी निजी जानकारियां सार्वजनिक कर देगा. शिकायत के बाद सूरतकल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि कावूर में रहने वाले उद्योगपति सुरेश, आरोपी राजेश पवित्रन के साथ एक व्यवसाय करने पर विचार कर रहे थे.

हालांकि, सुरेश अपनी गतिविधियों के बारे में संदेह बढ़ने के बाद पीछे हट गए. इससे आरोपी भड़क गया और जबरदस्ती उसका लैपटॉप छीन लिया. पवित्रन ने कथित तौर पर जबरन पैसे और गोल्ड की मांग की. पुलिस ने कहा कि उसने यह भी धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसके हाथ-पैर काट देगा.

आरोपी ने धमकी दी थी कि वह लैपटॉप पर उसकी सारी निजी जानकारी पब्लिक डोमेन में डाल देगा. इसके बाद सुरेश ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. एक डॉक्टर सानिजा के खिलाफ भी मामला दर्ज है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.