रैंप वॉक करते-करते 21 साल की छात्रा की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि छात्रा फ्रेशर्स डे के लिए रैंप वॉक की प्रैक्टिस कर रही थी कि तभी अचानक कार्डियक अरेस्ट की वजह से उसकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि छात्रा फ्रेशर्स डे के लिए रैंप वॉक की प्रैक्टिस कर रही थी कि तभी अचानक कार्डियक अरेस्ट की वजह से उसकी मौत हो गई.

author-image
Aditi Sharma
New Update
रैंप वॉक करते-करते 21 साल की छात्रा की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

छात्रा की मौत( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

बेंगलुरु में 21 वर्षीय मेडिकल की छात्रा का मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छात्रा फ्रेशर्स डे के लिए रैंप वॉक की प्रैक्टिस कर रही थी कि तभी अचानक कार्डियक अरेस्ट की वजह से उसकी मौत हो गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रैंप वॉक की प्रैक्टिस के दौरान छात्रा अपनी बारी का इंतजार कर रही थी कि तभी अचानक उशे कार्डियक अऱेस्ट आया और वो स्टेज से गिर पड़ी. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां वह मृत घोषित कर दी गई.

यह भी पढ़ें: मेरठ में एनकाउंटर, पुलिस ने मार गिराया 75 हजार का इनामी बदमाश

जानकारी के मुताबिक ये पीन्या के एम्स कॉलेज का मामला है. छात्रा की पहचान शालीनी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जैसे ही प्रैक्टिस के दौरान शालीनी स्टेज से गिरी उसे तुरंत वहां मौजूद लोगों ने उठाया और अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिस जगह रैंप वॉक की प्रैक्टिस चल रही थी वहां सीसीटीवी कैमरा भी था जहां ये पूरी घटना कैद हो गई. पुलिस ने इस मामले पर केस दर्ज कर लिया है और हर पहलू की जांच कर रही है.

AIIMS Karnataka Ramp Walk aiims student died
      
Advertisment