/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/19/pawan-kalyan-94.jpg)
पवन कल्याण (फाइल फोटो)
तेलुगू अभिनेता पवन कल्याण की जन सेना पार्टी ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश की एक और लोकसभा सीट व 13 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की. बेलमकोंडा साईबाबा ओंगोल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही पार्टी ने लोकसभा की कुल नौ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पवन कल्याण का नाम इस सूची में भी नहीं है. हालांकि, उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया कि वह दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें -HOLI 2019 : राजस्थान में खेली जाती है डोलची मार होली, रंग के बजाय देते हैं पानी
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "जनरल बॉडी इस पर अंतिम चर्चा कर रही है कि कौन से दो दो निर्वाचन क्षेत्रों से मुझे चुनाव लड़ना है. उम्मीद है कि वे मुझे इस बारे में घंटे भर में या उसके बाद सूचित कर देंगे." आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों व 25 लोक सभा सीटों पर 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं. तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों पर भी इसी दिन चुनाव होना है.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us